नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा तन्ना, उनके पति वरुण बांगेरा और बॉलीवुड अभिनेता और टेलीविजन प्रेज़ेंटर समीर कोचर के साथ बड़ी ठगी हुई है। इन सेलेब्रिटीज को मुंबई में फ्लैट बेचने के नाम पर ठगा गया है। जिसके बाद इन्होंने दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की जो रियल इस्टेट डेवलपमेंट फ़र्म के मालिक हैं।
बांद्रा में फ्लैट के नाम पर धोखा
सूत्रों ने बताया की आरोपी प्रोणीत प्रेम नाथ और उसकी बीवी अमीषा ने शिकायतकर्ता के परिवार के साथ बांद्रा स्थित उनके कंस्ट्रक्शन साइट पर फ़्लैट बेचने के नाम पर 1.03 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। सूत्रों ने बताया को यह मामला साल 2022 का है जब इस मामले के आरोपी ने शिकायतकर्ता समीर से संपर्क कर कहा था कि उसे कुछ लोन चुकाना है जिसके लिये उसे पैसों की ज़रूरत है और वो दो फ्लैट बेचने को तैयार है।
एग्रीमेंट हुआ और एडवांस भी दिया
इसके बाद समीर ने कश्मीरा तन्ना और उनके पति को इसके बारे में बताया, दोनों ने दो फ़्लैट लेने के लिए आरोपी को एडवांस दिया और बाक़ायदा एग्रीमेंट भी किया। आरोप यह है को आरोपी ने उसी फ़्लैट को इन्हें बेचने के बजाय किसी और को बेच दिया।
जांच हुई शुरू
इस बात को जानकारी मिलने के बाद शिकायतकर्ता ने इस बात को शिकायत की और शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर अंधेरी पुलिस में आरोपी पति पत्नी के ख़िलाफ़ IPC की धारा 409, 420 और के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ेंः राजकुमार हिरानी ने ‘पीके’, ‘3 इडियट्स’ जैसी फिल्मों से बनाया 100% ट्रैक रिकॉर्ड, जन्मदिन पर जानिए उनके बारे में ये खास बातें
करीना कपूर खान की बायोपिक में उनका रोल निभाएंगे अक्षय कुमार? बेबो ने जताई अजीबोगरीब इच्छा