नई दिल्लीः फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी के पास एक जादूई ताकत है, जिसके जरिए वह हर दिल के भीतर घुसने और उसे गुदगुदाने, हंसाने, रुलाने और दिल को छूने की ताकत रखते हैं। हर बार सुपरहिट फिल्म के साथ समाज में एक अच्छा संदेश देने का काम करते हैं। इसलिए हिरानी का अब तक का सक्सेस रेट 100% है, जो शायद बॉलीवुड के किसी फिल्म निर्देशक के पास नहीं है। आज राजकुमार हिरानी के जन्मदिन पर जानते हैं उनके और उनकी फिल्मों के बारे में खास बातें…
इन फिल्मों से जीता दिल
राजकुमार हिरानी यानी बॉलीवुड के मास्टर स्टोरीटेलर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं, उनके पास न केवल हिट बल्कि दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ने वाली खूबसूरत फिल्में बनाने का एक उल्लेखनीय ट्रैक रिकॉर्ड है। ऐसे में ‘संजू’, ‘पीके’, ‘3 इडियट्स’ और सबकी फेवरेट ‘मुन्ना भाई’ फ्रेंचाइजी जैसी क्लासिक फिल्मों के साथ उन्होंने लगातार सिनेमाई रत्न पेश किए हैं जो सभी उम्र के दर्शकों को पसंद आते हैं।
समाज में संदेश देती हैं फिल्में
आपको बता दें कि राजकुमार हिरानी ऐसी फिल्म बनाने में माहिर हैं जिसमें ह्यूमर, इमोशन और सोशल संदेश शामिल होता है और वे एंटरटेनमेंट से कही ज्यादा होती है। वे सांस्कृतिक पहचान बन जाती हैं, बातचीत को बढ़ावा देती हैं और समाज पर गहरी छाप छोड़ती हैं। इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि क्यों उनकी फिल्में न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में सेलिब्रेट की जाती हैं।
अब शाहरुख खान संग ला रहे ‘डंकी’
राजकुमार हिरानी अब शाहरुख खान के साथ ‘डंकी’ लेकर आ रहे हैं। जो एक साथ दोनों का पहला सहयोग है, दर्शक को एक और दिल को छू लेने वाली फिल्म देने के लिए तैयार हैं जो मजेदार और दिल को छू लेने वाली दोनों होने का वादा करती है। यह फिल्म अवैध रूप से विदेश जाने वाले लोगों और उनके हालातों के इर्द-गिर्द घूमती है। यह शीर्षक आप्रवासियों द्वारा अपनाई जाने वाली एक टर्म से संबंधित है जिसे डंकी फ्लाई के रूप में जाना जाता है। यह फिल्म प्यार और दोस्ती की गाथा है, चार दोस्तों की कहानी है जो अपने सपनों को साकार करने के लिए जीवन बदलने वाली यात्रा पर निकलते हैं और वास्तविक जीवन के अनुभवों पर आधारित है। शाहरुख खान के साथ बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर जैसे शानदार कलाकारों की टीम है। फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।
इसे भी पढ़ेंः करीना कपूर खान की बायोपिक में उनका रोल निभाएंगे अक्षय कुमार? बेबो ने जताई अजीबोगरीब इच्छा