The groom showed his affection by wearing a garland worth Rs 20 lakh, Video goes viral on Internet| दूल्हे ने 20 लाख की माला पहनकर दिखाया टशन, लोग बोले- ‘Income Tax वाले रास्ते में ही हैं’


Viral- India TV Hindi

Image Source : SCREEN GRAB
20 लाख की माला का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

शादी हर इंसान के जीवन का बहुत खास पल होता है। लोग अलग-अलग तरह से इसे खास बनाने की कोशिश करते हैं। कोई प्री-वेडिंग शूट करवाता है तो कोई शादी में बड़े सेलिब्रिटी को बुलाता है। मगर इस शख्स ने अपनी शादी को खास और यादगार बनाने के लिए कुछ ऐसा किया जो आपने आज तक कभी नहीं देखा होगा। दरअसल दूल्हे ने अपने लिए 500-500 के नोटों की एक लंबी सी माला बनवाई। उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है।

20 लाख की माला

आप अगर उत्तर भारत से हैं या फिर उत्तर भारत की किसी शादी में गए हैं तो आपने एक बात जरूर नोटिस किया होगा कि यहां दूल्हे को बारात से पहले नोटों की एक माला पहनाई जाती है। इस माले में 10. 20, 50, 100, 200 या फिर 500 के नोट लगाए जाते हैं। 500 के नोटों वाली माला कभी-कभी ही देखने को मिलती है। अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही माला देखने को मिला। दरअसल वायरल वीडियो में एक दूल्हे ने अपना टशन दिखाने के लिए 500-500 के नोटों से बनी 20 लाख की माला पहन ली। यह माला इतना लंबा था कि दूल्हा छत पर चढ़ गया फिर भी माला लंबी रह गई। वीडियो देखने के बाद लोगों ने जमकर मजे लिए।

लोगों ने क्या कहा?

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर dilshadkhan_kureshipur नाम के पेज ने 13 नवंबर को शेयर किया था। वीडियो के साथ कैप्शन में बताया कि यह माला 20 लाख रुपये की है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 16.7 मिलियन लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- पहले घर ही बना देता भाई। दूसरे यूजर ने लिखा- पूरा खानदान सट्टेबाज लगता है। तीसरे यूजर ने लिखा- लगता है Dream 11 में जीत गया भाई।

यहां देखें वायरल वीडियो

ये भी पढ़ें-

सुबह उठते ही बेडरूम में तेंदुए ने दिया सरप्राइज, उसके बाद हुआ कुछ ऐसा…

पैसा कमाने के लिए लड़की ने ढूंढा अजीब तरीका, अपने ही आधे बेड को किराए पर चढ़ाया, रेंट सुनकर आ जाएगा चक्कर

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *