जियो के ये हैं कमाल के प्लान्स, डेली 5GB डेटा के साथ 96GB तक मिलेगा एक्स्ट्रा डेटा । List of reliance jio prepaid plans which offering 5GB data daily and get 96gb data extra


Reliance Jio best Prepaid Plan for data, Jio 5Gb Per Day Plan 2022, jio plans- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
जियो के इन प्लान्स में मिलता है डेली 5GB डेटा

Reliance Jio 5GB data daily Plans List: रिलायंस जियो देश की नंबर एक टेलीकॉम कंपनी है। इस समय जियो के पास 44 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। इतना बड़ा यूजरबेस होने की वजह से कंपनी अपने ग्राहकों के लिए नए नए प्लान्स लाती रहती है। जियो की लिस्ट में यूजर्स के लिए कई तरह के रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं। इनमें से कई प्लान्स में कंपनी डेली डेटा के साथ साथ एक्स्ट्रा डेटा भी ऑफर करती है। अगर आपके पास इंटरनेट की खपत ज्यादा है तो आप इन प्लान्स की तरफ जा सकते हैं। 

हम आपको आज जियो के कुछ ऐसे रिचार्ज प्लान्स की जानकारी देने जा रहे हैं जिसमें आपको भरपूर डेटा मिलता है। आप जीभरकर इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात यह है कि आपको डेली डेटा लिमिट के साथ कंपनी एक्स्ट्रा डेटा भी ऑफर करती है। 

रिलायंस जियो के जिन प्लान्स की हम आपको जानकारी देने वाले हैं उसमें आपको डेली 5GB डेटा मिलता है। खास बात यह है कि इसके साथ ही कंपनी यूजर्स को एक्स्ट्रा डेटा भी ऑफर करती है। कुछ रिचार्ज तो ऐसे जिनके लिए आपको हजारों रुपये खर्च करने की भी जरूरत नहीं पडे़गी। 

जियो का 699 रुपये वाला प्लान

जियो की लिस्ट में 699 रुपये का एक प्लान मौजूद है। इसमें आपको हर दिन 5GB डेटा मिलता है। यानी आप पूरी वैलिडिटी में 140GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर इसकी वैलिडिटी की बात करें तो इसमें आपको सिर्फ 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में आपको जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। 

जियो का 2099 रुपये का प्लान

जियो की लिस्ट में 2099 रुपये प्लान भी यूजर्स को डेली 5GB डेटा ऑफर करता है। इस प्लान में यूजर्स को 84 दिन के साथ 14 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलती है। यूजर्स पूरी वैलिडिटी के दौरान 538GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी इसमें ग्राहकों को कुल 48GB एक्स्ट्रा डेटा देती है। इसमें भी दूसरे प्लान्स की तरह जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मिलता है। 

जियो का 4199 रुपये वाला प्लान

अगर आप डेटा कि ज्यादा जरूरत है और आप बार बार रिचार्ज के झंझट से फ्री होना चाहते हैं तो आप कंपनी का 4199 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं। इस प्लान में कंपनी यूजर्स को 168 दिन की वैलडिटी के साथ 28 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडीटी देती है। अगर इसके फायदे की बात करें तो इसमें आपको कुल 1076GB डेटा मिलता है यानी आप 5GB डेटा डेली इस्तेमाल कर सकेत हैं। इसके साथ ही आप किसी भी नेटवर्क में फ्री कॉलिंग का भी फायदा ले सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- Android स्मार्टफोन में अब iPhone के मैसेज नहीं होंगे ट्रांसफर, जानें क्या है वजह?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *