Khalistani terrorist Gurpatwant Singh Pannu to be murdered US saved his life/खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की होने वाली थी हत्या, मगर अमेरिका ने बचा लिए प्राण; जानेंं कौन लेना चाहता था जान?


गुरपतवंत सिंह पन्नू, खालिस्तानी आतंकी।- India TV Hindi

Image Source : AP
गुरपतवंत सिंह पन्नू, खालिस्तानी आतंकी।

भारत के एक और दुश्मन व खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का अमेरिका में सफाया होने वाला था। मगर अमेरिका ने उसके प्राण बचा लिए। एक अमेरिकी अधिकारी ने यह दावा करते कहा कि अमेरिका ने सिख अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू को देश की धरती पर मारने की एक साजिश को नाकाम कर दिया है। अधिकारी के मुताबिक अमेरिकी अधिकारियों ने इस संबंध में नई दिल्ली के समक्ष चिंता जताई है कि संभवत: भारत सरकार को इस साजिश की जानकारी हो सकती है। यह अधिकारी इस संवेदनशील मामले पर टिप्पणी करने के लिए अधिकृत नहीं है।

 

अधिकारी ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि अमेरिकी अधिकारियों को साजिश के बारे में कब और कैसे पता चला? साथ ही कथित हत्या के प्रयास को कैसे विफल किया गया?…अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (एफबीआइ) इस मामले की जांच कर रही है। एफबीआइ और न्याय विभाग के प्रवक्ताओं ने बुधवार को इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। हत्या की इस साजिश को विफल करने की जानकारी सबसे पहले फाइनेंशियल टाइम्स ने दी थी, जिसमें कहा गया था कि अमेरिका ने कथित साजिश के बारे में अपने कुछ सहयोगियों को सूचित किया है।

 

अमेरिका ने की भारत से बात

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस से बात करने वाले अधिकारी ने कहा कि इस साजिश को लेकर अमेरिकी अधिकारियों ने भारत सरकार के उच्चतम स्तर पर चिंता जताई है और नई दिल्ली में अधिकारियों ने संकेत दिया कि वे मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने एक बयान में कहा, ‘‘हम इस मुद्दे को अत्यंत गंभीरता से ले रहे हैं, और इसे अमेरिकी सरकार ने भारत सरकार के समक्ष उठाया है। हमारे भारतीय समकक्षों ने इसे लेकर आश्चर्य और चिंता व्यक्त की है। इससे पहले कनाडा में एक अन्य खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की जून 2023 में हत्या हो चुकी है। कनाडा ने इसकी साजिश का आरोप भारत पर लगाया था। मगर भारत ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था।  (एपी) 

विदेश मंत्रालय ने कही ये बात

अमेरिका की ओर से भारत से पन्नू की हत्या के प्रयास मामले में चिंता जताये जाने पर भारत ने बुधवार को कहा कि वह सुरक्षा मामलों पर अमेरिका से मिलने वाली सूचनाओं को गंभीरता से लेता है, क्योंकि यह हमारी अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं पर भी असर डालती हैं। विदेश मंत्रालय की ओर से यह टिप्पणी ऐसे समय में की गई है जब ब्रिटेन के दैनिक समाचार पत्र ‘फाइनेंशियल टाइम्स’ ने कहा कि अमेरिका ने अपनी जमीन पर सिख चरमपंथी गुरपतवंत सिंह पन्नू को मारने की कोशिश को नाकाम कर दिया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ब्रिटेन की मीडिया रिपोर्ट पर सवालों के जवाब में कहा, ‘‘भारत-अमेरिका सुरक्षा सहयोग पर हालिया चर्चा के दौरान अमेरिकी पक्ष ने संगठित अपराधियों, बंदूकों का कारोबार करने वालों, आतंकवादियों और अन्य लोगों के बीच साठगांठ से संबंधित कुछ जानकारी साझा की हैं। ’’ उन्होंने कहा कि सुरक्षा संबंधी जानकारी दोनों देशों के लिए चिंता का कारण हैं और उन्होंने आवश्यक कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। अरिंदम बागची ने कहा, ‘‘अपनी ओर से भारत ऐसी जानकारियों को गंभीरता से लेता है क्योंकि यह हमारे अपने राष्ट्रीय सुरक्षा हितों पर भी प्रभाव डालती हैं।

यह भी पढ़ें

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने की अपील, गाजा में शांति के लिए BRICS देश उठाएं ये कदम

दुनिया भर के मुसलमानों को चीन ने दिया बड़ा झटका, शिंजियांग से लेकर देश भर की मस्जिदों को करवा रहा बंद

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *