‘मिर्जापुर 3’ के रॉबिन इस दमदार वेबसीरीज में आएंगे नजर, एक्शन-पैक्ड ट्रेलर हो रहा वायरल


Shehar Lakhot- India TV Hindi

Image Source : X
Shehar Lakhot

नई दिल्लीः अपकमिंग नॉयर क्राइम ड्रामा ‘शहर लखोट’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसके साथ इसके प्रीमियर की घोषणा भी की गई है। सीरीज़ में प्रतिभाशाली कलाकारों की टीम है, जिसमें प्रियांशु पेन्युली, चंदन रॉय सान्याल और कुब्रा सैत मुख्य भूमिका में हैं, जिन्हें मनु ऋषि चड्ढा, श्रुति मेनन, कश्यप शंगारी, चंदन रॉय, मंजिरी पुपाला, श्रुति जॉली, ज्ञान प्रकाश और अभिलाष थपलियाल जैसे कलाकार ने भी महत्वपूर्ण रोल निभाए हैं। यह सीरीज़ 30 नवंबर को भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होने जा रही है। 

जबरदस्त है ये ट्रेलर

ट्रेलर दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाता है जहां धोखा, छिपी हुई शाजिसें और धोखाधड़ी जीवन का खेल है, हत्या, राजनीति, ब्लैकमेल और प्यार में रणनीति यहां सब नजर आ रहा है। जब फिजूलखर्ची करने वाले एक बेटे को अपने अतीत का सामना करने के लिए अपने होमटाउन (काल्पनिक शहर लाखोट) में लौटने के लिए मजबूर होना पड़ता है,तो वह खुद को अनजाने में एक घातक खेल में फंसता हुआ पाता है, यहां तक ​​कि शहर स्वयं निहित स्वार्थों के लिए एक खतरनाक युद्ध का मैदान बन जाता है, जिनमें से प्रत्येक का एक छिपा हुआ एजेंडा होता है। देखिए ये ट्रेलर…

‘शहर लखोट’ एक ऑफरोड फिल्म्स प्रोडक्शन है जिसमें नवदीप सिंह और खलील बचू कार्यकारी निर्माता के रूप में कार्यरत हैं, जिसका निर्देशन सिंह द्वारा किया गया है और सिंह और देविका भगत द्वारा लिखा और बनाया गया है। प्राइम वीडियो, भारत के हिंदी ओरिजिनल के प्रमुख निखिल मधोक ने कहा, ‘अपराध, थ्रिलर और सस्पेंस जैसी शैलियों ने विभिन्न ग्राहक वर्गों और जनसांख्यिकी के बीच व्यापक लोकप्रियता बनाए रखने का काम कर रहे हैं। हमारे आगामी हिंदी ओरिजिनल ‘शहर लखोट को एक अत्यधिक रोमांचक और मनोरंजक क्राइम ड्रामा के रूप में तैयार किया गया है। हमें यह खुशी है कि हम नवदीप सिंह और देविका भगत के साथ सहयोग कर रहे हैं, जो भारत और दुनिया भर में व्यापक दर्शकों के लिए मनोरंजक, दिलचस्प और आकर्षक विशिष्ट, मौलिक कहानियां पेश करने के हमारे दृष्टिकोण को साझा करते हैं। प्रियांशु, कुब्रा और चंदन द्वारा नेतृत्व की गई शानदार कास्ट ने इस कहानी को जीवंत कर दिया है, जिससे हमें वाकई यादगार चरित्र मिले हैं। हम इस सीरीज़ को लेकर उत्साहित हैं और अपने ग्राहकों को ‘शहर लखोट’ की इस रोलर-कोस्टर यात्रा पर ले जाने के लिए उत्सुक हैं।’

 
‘एनएच 10’ के डायरेक्टर की है फिल्म

‘मनोरमा सिक्स फीट अंडर’ और ‘एनएच 10’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले निर्देशक नवदीप सिंह ने कहा, ‘शहर लाखोट एक बहुस्तरीय और सूक्ष्म नॉयर क्राइम ड्रामा है जो दर्शकों को मानवीय जटिलताओं, रहस्यों, ट्विस्ट्स और विश्वासघात की भूलभुलैया से लेकर गुजरेगा। यह सीरीज़ प्रेम का एक महत्वपूर्ण परिणाम है, जिसे शहर लखोट में निवास करने वाले दिलचस्प पात्रों के कलेडोस्कोपिक दृष्टिकोण से बताया गया है, जिसे कास्ट की शानदार प्रस्तुतियों ने जीवंत किया है। मैं दुनिया भर के दर्शकों का इस सफ़र पर हमारे साथ जाने का और इंतजार नहीं कर सकता।’

इन्हें भी पढ़ेंः

आलिया भट्ट को एक्स बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दिया था अपने ही बर्थडे पर धोखा! पार्टी में किया था ऐसा काम

मंसूर अली खान ने तृषा कृष्णन से माफी मांगने के नाम पर लिखी ऐसी व्यंग्यात्मक पोस्ट, पढ़कर फैंस होंगे आग बबूला





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *