नई दिल्लीः ‘बिग बॉस 17’ के आज आने वाले एपिसोड में फैमिली इमोशन वाला तड़का लगने वाला है। घर के मास्टर माइंड विक्की जैन आज के एपिसोड में फूट-फूटकर रोते हुए नजर आने वाले हैं। क्योंकि आज वीकेंड का वार में सलमान खान के साथ विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की मां आने वाली हैं। दोनों मिलकर अंकिता और विक्की को फटकार लगाएंगी और उनके झगड़ों को लेकर भी समझाएंगी।
गंदी लड़ाई को लेकर पड़ेगी अंकिता को डांट
अंकिता लोखंडे की मां वंदना पांडिस लोखंडे और विक्की जैन की मां रंजना जैन उपस्थित होंगी और दोनों के बीच के मुद्दों को संबोधित करेंगी। नए प्रोमो शो में, विक्की की मां जोड़े को शो के अंदर उनकी “गंदी लड़ाई” (बुरे झगड़े) के बारे में बता रही हैं। एक वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना गया, “तुम्हारी लड़ाई घर में कभी नहीं हुई और यहां कितनी गंदी लड़ाई हो रही है, बताओ। जब तुम लोग मिलते हो ना बेटा, तब प्यार से मिलो। प्रेम रखो।” देखिए ये वीडियो…
विक्की का टूटा सब्र का बांध
विक्की अपनी मां को देखकर भावुक हो जाते हैं। अंकिता अपनी मां को देखती हैं और वो भी भावुक हो जाती हैं। उनकी मां विक्की और उन्हें दोनों को फ्लाइंग किस देती नजर आ रही हैं। अंकिता को यह कहते हुए सुना जाता है: “आई लव यू मां। आई मिस यू मम्मा।” वहीं विक्की अपनी मां की बातें सुनकर रो पड़ते हैं और कहते हैं कि सब उन्हें गलत समझ रहे हैं। वह फूट-फूटकर रोने लगते हैं। देखिए ये वीडियो…
इन्हें भी पढ़ेंः ‘बिग बॉस 17’ में सनी लियोन संग ठुमके लगाएंगे सलमान खान, वीकेंड का वार पर होगा डबल धमाल
रणदीप हुडा के सिर बंधेंगा सेहरा, शादी का कार्ड शेयर कर बताया लिन लैशराम संग कब ले रहे सात फेरे