After 2 months, the incomplete theft incident was carried out, CCTV footage went viral on social media| कभी देखा है इतना Dedicated चोर! 2 महीने बाद चोरी की अधूरी वारदात को दिया अंजाम और उड़ा ले गया…


प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL MEDIA
चोर ने दो महीने बाद अधूरी चोरी को दिया अंजाम

चोरों का एक साफ-सीधा नियम होता है। वे रात के अंधेरे में आते हैं और महंगा से महंगा सामान उठाकर तुरंत रफूचक्कर हो जाते हैं। कभी-कभी चोर जिस इरादे से आते हैं वह पूरा नहीं होता है और उन्हें खाली हाथ वहां से जाना पड़ता है। लेकिन आपने कभी कोई ऐसा चोर देखा है जो अपनी अधूरी चोरी को पूरा करने के लिए 2 महीनों का इंतजार कर सकता है। दरअसल गाजियाबाद का यह मामला है जहां एक चोर ने दो महीने के इंतजार के बाद ठीक उसी जगह से वही सामान चुराया है जिसमें वह 2 महीने पहले फेल हो गया था। आइए आपको पूरा मामला बताते हैं।

क्या है पूरा मामला?

मोदीनगर से चोरी का एक बड़ा अनोखा मामला सामने आया है जिसका CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि इस चोर ने एक मंदिर के बाहर खड़ी बाइक को चुराने का प्रयास किया। उसका आधा काम हो भी गया था लेकिन तभी वहां उसका मालिक आ गया। बाइक के मालिक ने उस पकड़ने की कोशिश की मगर चोर ने तमंचा दिखा कर उसे डरा दिया और वहां से भाग गया। लेकिन चोर भी बड़ा जिद्दी था। चोर दो महीने बाद उसी मंदिर के बाहर से उसी बाइक को लेकर फरार हो गया जिसमें वह पिछली बार फेल हो गया था। वीडियो का फुटेज भी सामने आया है जिसमें वह चोरी करते हुए नजर आ रहा है।

यहां देखें CCTV वीडियो

आपको बता दें कि बाइक के मालिक ने यह आरोप लगाया है कि वही बदमाश दो महीने बाद उसकी बाइक को मंदिर के बाहर से चोरी करके ले गया है।

(मोदीनगर से जुबेर अख्तर की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें-

Viral: भोजपुरी गाने पर देसी ठुमके लगाकर वायरल तो हो गई ये लड़कियां, लेकिन अब…

भीख मांगकर इस खूबसूरत लड़की ने खड़ा कर लिया खुद का बिजनेस, वीडियो में बताई पूरी कहानी

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *