politics boils again in bihar bjp leader big claim rjd conspiracy to breaks jdu । बिहार में गरमाई सियासत, केंद्रीय मंत्री का दावा-जदयू में होगी बड़ी टूट, कौन तोड़ेगा ये भी जान लीजिए?


nityanand rai big claim- India TV Hindi

Image Source : ANI
नित्यानंद का बड़ा दावा

पटना: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने दावा किया है कि, “बिहार में जल्द ही जनता दल (JDU) टूटेगी और फिर JDU पार्टी के लोग गीत गाएंगे-दिल के टुकड़े हज़ार हुए, कोई यहां गिरा, कोई वहां गिरा। नित्यानंद ने ये भी कहा कि राष्ट्रीय जनता दल(RJD) के लोग JDU को तोड़ने में लगे हुए हैं। नित्यानंद राय ने कहा जदयू में ललन सिंह कुछ लोगों को लेकर जाएंगे और कुछ लोगों को लेकर बिजेंद्र यादव चले जाएंगे। राय ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जदयू को तोड़ने का आरोप लगाया और कहा कि वे अब जदयू को तोड़ने में लगे हुए हैं। नित्नानंद ने कहा बीजेपी ने नीतीश कुमार को सिर-आंखों पर बैठाया लेकिन उन्होंने धोखा दिया, अब उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। 

देखें क्या कहा नित्यानंद राय ने 

नित्यानंद ने कहा, नीतीश कुमार की पार्टी कुछ ही दिनों में बिखर जाएगी और तब बिहार की राजनीति एक नया मोड़ लेगी। नीतीश कुमार कब आपा खो देते हैं उन्हें खुद भी पता नहीं होता। ऐसा इसलिए है क्योंकि वे दबाव में हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में और बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत होगी। 

वहीं  जदयू की टूट मामले में बीजेपी की क्या भूमिका है? यह पूछने पर नित्यानंद राय ने कहा कि, इसमें बीजेपी की कोई भूमिका नहीं है। बीजेपी की एक ही भूमिका है कि बिहार विकसित राज्य  बनें। प्रधानमंत्री की योजना बिहार में शत प्रतिशत लागू हो।

ये भी पढ़ें:

Rajasthan Assembly Elections: सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में दो गुटों के बीच पथराव, भारी पुलिस फोर्स तैनात

सौम्या विश्वनाथन मर्डर केस से जुड़ी बड़ी खबर: चारों दोषियों को मिली उम्रकैद की सजा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *