भारतीय पर्यटकों के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी है। दक्षिण पूर्वी एशिया का देश मलेशिया अब भारतीयों को मुफ्त वीजा दे रहा है। मलेशियाई राष्ट्रपति अनवर इब्राहिम ने वर्ल्ड टूरिज़म डे के दिन इस बात की घोषणा की है। इससे पहले श्रीलंका और थाईलैंड ने भी भरतीयों के लिए वीजा फ्री कर दिया था। 1 दिसंबर से भारतीय नागरिक 30 दिनों तक मलेशिया में वीजा फ्री रह सकते हैं। चलिए हम आपको बताते हैं आप मलेशिया के किन देशों में घूम सकते हैं। मलेशिया भारत की तरह ही एक एक विविधताओं से भरा हुआ देश है, यहां के लोगों में आपको अलग अलग सांस्कृतिक कल्चर और रंग दिखाई देंगे। यहाँ साल के बारह महीने खूब सारे फेस्टिवल चलते रहते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि आप मलेशिया के इन मशहूर जगहों पर घूमने जा सकते हैं
मलेशिया में ये जगहें हैं घूमने लायक
मलेशिया में बाटू गुफाएं, कोटा किनाबालु, कुआलालंपुर, लैंगकॉवी, जेंटिंग हाइलैंड्स, जैसी जगहें बेहद मशहूर हैं। घूमने जाते समय आप मलेशिया के इन मशहूर जगहों पर घूमने ज़रूर जाएं।
कुआलालंपुर
कुआलालंपुर
मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर की रौनक देखते ही बनती है। यहां की इमारतें, सड़कें और पेड़ तक लाइटों से जगमग करते हैं इसलिए यह शहर ‘रोशनी का शहर’ भी कहलाता है। यहां आने पर आप ट्विन टॉवर ज़रूर जाएँ। कुआलालंपुर में एक दर्जन से भी ज्यादा गोल्फ कोर्स हैं।
जेंटिंग हाइलैंड्स
जेंटिंग हाइलैंड्स
जेंटिंग हाइलैंड्स एक हिल स्टेशन है जो मलेशिया में माउंट उलु काली की चोटी पर 1,800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। अगर आप बेहतरीन होटल, कैसीनो, शॉपिंग मॉल और स्काईवर्ल्ड थीम पार्क जाना पसंद करते हैं तो ये जगह सिर्फ आपके लिए है।
सर्दियों में जरूर खाएं इस सफेद बीज के लड्डू, मिलेगा स्वाद और सेहत का डबल डोज़
कोटा किनाबालु
कोटा किनाबालु
कोटा किनाबालु का नाम माउंट किनाबालु के नाम पर रखा गया है। यह जगह अपने खूबसूरत शहर, पहाड़ और द्वीपों के लिए जाना जाता है। साथ ही यह जगह रेशम की साड़ियों, डोरिया साड़ियों, सोने के आभूषणों और प्रसिद्ध कोटा पत्थर के लिए बेहद मशहूर है।
होंठों पर जमने लगी है पपड़ी? निकलने लगा है खून, आज़माएं ये नुस्खें, फूलों की तरह कोमल हो जाएंगे लिप्स
बाटू गुफाएँ:
बाटू गुफाएँ:
मलेशिया के गोम्बैक जिले में स्थित एक चूना पत्थर की पहाड़ी है जिसमें कई गुफाएं और हिंदू मंदिर हैं। एंट्री करते ही हिंदू भगवान की बड़ी सी मूर्ति दिखती है जो इसका प्रमुख आकर्षण है। यह पहाड़ी मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से 13 किलोमीटर दूर है। इसका यह नाम इसे पहाड़ी के पीछे बहने वाली बाटू नदी से मिला है, इसके साथ ही पास के एक गाँव का नाम भी बाटू गुफा है।
ऐसे देखभाल करने से सालों-साल चलेंगे लकड़ी के फर्नीचर, कभी नहीं लगेंगे दीमक