Airtel का यह नया प्लान मचा रहा है शोर, हर दिन 3GB डेटा के साथ मिलेगा OTT का सब्सक्रिप्शन । airtel brings new plan of rs 1499 get free netflix subscription 3gb data daily and more


airtel, news, telecom, airtel, jio, telecom news, vodafone idea, free netflix, airtel Offer- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
एयरटेल ने पेश किया नेटफ्लिक्स वाला रिचार्ज प्लान।

एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। इस समय एयरटेल के पास 37 करोड़ से ज्यादा का यूजरबेस है। अपने करोड़ों यूजर्स के लिए कंपनी समय समय पर अपने रिचार्ज प्लान्स के पोर्टफोलियो को अपडेट करती रहती है। एयटेल के पास शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों तरह के प्लान्स मौजूद है जिसमें यूजर्स को बेहतरीन ऑफर्स मिलते हैं। 

हाल में एयरटेल ने अपने प्लान्स की लिस्ट में एक नया प्रीपेड प्लान जोड़ो है जो यूजर्स को जमकर पसंद आ रहा है। Airtel इस प्लान में कई गजब के ऑफर्स दे रही है। खास बात है कि एयरटेल ने पहली बार ऐसा प्रीपेड प्लान पेश किया है जिसमें फ्री नेटफ्लिक्स मिलता है। अगर आप ओटीटी स्ट्रीमिंग का शौक रखते हैं तो यह प्लान आपको बेहद पसंद आएगा। 

कंपनी दे रही है जबरदस्त ऑफर

एयरटेल के जिस प्लान की हम बात कर रहे हैं वह 1,499 रुपये का आता है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और एसएमएस की सुविधा दी जाती है। इसमें यूजर्स को 84 दिन की लंबी वैलिडिटी मिलती है। इस तरह आप बार बार रिचार्ज के झंझट से भी फ्री हो जाते हैं। 

बता दें कि एयरटेल इस प्लान में नेटफ्लिक्स का मोबाइल सब्सक्रिप्शन दे रहा है इसलिए आप नेटफ्लिक्स को सिर्फ एक ही डिवाइस में प्ले कर पाएंगे। बेसिक प्लान होने की वजह से आप सिर्फ 720p रेजोल्यूशन पर ही वीडियो प्ले कर पाएंगे। आप अपने नेटफ्लिक्स अकाउंट को लैपटॉप या फिर टीवी पर भी एक्सेस कर सकते हैं। इसके साथ ही एयरटेल इस प्लान में दूसरे प्लान्स की तरह कई सारे एडिशनल बेनेफिट्स भी देती है। 

यह भी पढ़ें- कल से बदल जाएंगे Sim खरीदने के नियम, जान लें ये 6 जरूरी बातें नहीं तो लगेगा 10 लाख का झटका





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *