More than 175 killed as Israeli resumes Gaza attacks | इजरायल के हमले में 175 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए


 Breaking News- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
Breaking News

गाजा पट्टी: इजरायल ने हमास पर सीजफायर के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को एक बार फिर हवाई हमले शुरू कर दिए। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सीजफायर के टूटने के बाद पहले ही दिन इजरायल ने गाजा पर जबरदस्त बमबारी की जिसमें कम से कम 175 फिलिस्तीनियों के मारे जाने की खबर है। इससे पहले फिलिस्तीनी अधिकारियों ने गाजा में शुक्रवार को मारे जाने वाले लोगों की संख्या 100 से ऊपर बताई थी।

मृतकों में 2 फिलिस्तीनी पत्रकार भी शामिल

इससे पहले गाजा में हमास-नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया था कि दोनों पक्षों के बीच 7 दिन का सीजफायर शुक्रवार सुबह समाप्त हो गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इसके कुछ घंटों बाद गाजा पट्टी पर इजरायली हवाई हमलों में 100 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनकी संख्या बाद में 175 के भी पार चली गई। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-केदरा ने एक प्रेस बयान में कहा कि गाजा पट्टी में इजरायली हवाई हमलों में दर्जनों फिलिस्तीनी मारे गए, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। अल-केदरा के अनुसार, मृतकों में 2 फिलिस्तीनी पत्रकार भी शामिल थे। 

इजरायल ने कहा- हमास ने तोड़ा सीजफायर

बता दें कि इजरायल और हमास 24 नवंबर को मानवीय संघर्ष विराम पर सहमत हुए थे। इजरायल द्वारा हमास पर युद्धविराम समझौते का उल्लंघन करने और इजरायली क्षेत्र पर गोलीबारी करने का आरोप लगाने के बाद दोनों पक्षों के बीच शुक्रवार सुबह से फिर जंग शुरू हो गई।

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *