
भारतीय शेयर बाजार तूफानी तेजी का दौर बरकरार है। बाजार में सभी बड़े इंडेक्सों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स 210.09 अंक या 0.29 प्रतिशत बढ़कर 69,057.87 अंक और एनएसई निफ्टी 66.80 अंक या 0.32 प्रतिशत बढ़कर 20,750 अंक पर कारोबार कर रहा है। सुबह 9:30 बजे तक एनएसई पर 1,425 शेयर बढ़त के साथ 513 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
बता दें, आज बाजार खुलते ही निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ने नया लाइफ टाइम हाई बना लिया। निफ्टी ने ओपनिंग के समय 20,813 का स्तर छुआ, जो कि एनएसई के मुख्य सूचकांक का अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है।
लार्ज कैप के साथ स्मॉल कैप और मिडकैर शेयरों में भी फ्रैश खरीदारी देखी जा रही है। ऑटो, सरकारी बैंक, मेटल, इंफ्रा, हेल्थकेयर और इन्फ्रा शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। हालांकि, आईटी इंडेक्स दबाव के साथ कारोबार कर रहा है।