यूपी: कछुए भी सुरक्षित नहीं! प्रयागराज में पुलिस ने 740 से ज्यादा कछुओं को बरामद किया, 3 तस्करों को दबोचा। UP Prayagraj 3 smugglers arrested for smuggling rare species of turtles 741 recovered


Prayagraj- India TV Hindi

Image Source : REPRESENTATIVE PIC/PEXELS
पुलिस ने 740 से ज्यादा कछुओं को बरामद किया

प्रयागराज: जानवरों की तस्करी करने वालों पर नकेल कसना पुलिस और प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होता है। तस्कर ऐसे जानवरों की तस्करी करते हैं, जो उन्हें ऊंची कीमत देकर जाते हैं। एसटीएफ की जिला इकाई ने नवाबगंज थाना क्षेत्र में दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की तस्करी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 741 कछुए बरामद किए हैं। 

पुलिस उपाधीक्षक (एसटीएफ) नवेंदु कुमार ने बताया है कि एसटीएफ और थाना नवाबगंज पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की रात घेराबंदी कर नवाबगंज टोल प्लाजा पर कछुओं की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों की पहचान अमेठी जिले के रहने वाले शनि, सूरज और रायबरेली जिले के रहने वाले आदर्श सिंह के तौर पर की गयी है।

741 कछुए मिले

तस्करों के पास से दुर्लभ प्रजाति के 741 कछुए बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि इन कछुओं के मांस और कैलिपी (झिल्ली) को सुखाकर शक्तिवर्धक दवा बनाई जाती है। कछुओं को धान और भूसी के बीच 27 बोरियों में छिपाया गया था। पूछताछ में इन तस्करों ने बताया कि इन कछुओं को इन्होंने अमेठी के जगदीशपुर में सलमान, अकबर और फूल मोहम्मद से प्राप्त किया था और इसे लेकर वे पश्चिम बंगाल जा रहे थे, जहां स्थानीय तस्करों से संपर्क कर इन्हें ऊचें दामों पर बेच दिया जाता। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें: 

राजस्थान: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली, साजिशकर्ता गिरफ्तार, जानें कौन है ये शख्स

यूपी: थाने में दारोगा से महिला पर गोली चलने का मामला; ओवैसी ने पुलिस और योगी सरकार को घेरा, कही ये बात

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *