रिसॉर्ट में 3 लोगों का शव मिला
कर्नाटक के कोडागु जिले में एक निजी रिसॉर्ट में तीन लोगों का शव बरामद किया गया है। मृतकों में एक पुरुष, एक महिला और एक तीन साल का बच्चा शामिल है। बताया जा रहा है कि मदिकेरी के पास एक निजी रिसॉर्ट में एक व्यक्ति ने पत्नी और बच्चे को मारकर सुसाइड कर लिया। कर्नाटक पुलिस ने बताया कि मृतक परिवार केरल के कोलाम से आया था। मामले की जानकारी रिसॉर्ट के कर्मचारियों ने पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।