बस 2 दिन में घूम आएं दिल्ली के आस-पास के ये पहाड़ी इलाके | International Mountain Day Places to visit near Delhi


Places to visit near Delhi on a 2 day Trip- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL
Places to visit near Delhi on a 2 day Trip

International Mountain Day: पहाड़ों में घूमना किसे नहीं पसंद। हर कोई यहां जाना चाहता है। लेकिन, कई बार समय और पैसों की कमी के बारे में सोचकर लोग नहीं जा पाते हैं। जबकि ऐसा नहीं है। अगर आपके पास बस दो दिन का समय भी है तो आप इन पहाड़ी इलाकों में घूमकर आ सकते हैं। खास बात ये है कि ये दिल्ली के पास ही है और बस 2 दिन में आप यहां घूमकर आ सकते हैं। इन जगहों की अपनी खूबसूरती है और यहां आपको सुकून महसूस हो सकता है। तो, जानते हैं दिल्ली के आसपास घूमने की इन जगहों के बारे में।

बस 2 दिन में घूम आएं दिल्ली के आस-पास के ये पहाड़ी इलाके 

1. लैंसडाउन

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में स्थित, लैंसडाउन एक सुंदर हिल स्टेशन है। अपनी शांति और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाने वाला यह स्थान दिल्ली से आप दो दिन में घूमकर आ सकते हैं। आप भुल्ला झील के किनारे एक मजेदार पिकनिक का आयोजन कर सकते हैं और टिप एन टॉप पहाड़ी की चोटी से कई दृश्य का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा आप यहां प्राचीन सेंट जॉन चर्च, कालागढ़ टाइगर रिजर्व, भीम पकोड़ा और दरवान सिंह संग्रहालय घूम सकते हैं। यहां जाने के  लिए आप दिल्ली से कोटद्वार के लिए ट्रेन या बस ले सकते हैं। कोटद्वार लैंसडाउन से लगभग 39 किमी दूर है और बसों और टैक्सियों के जरिए आप यहां जा सकते हैं।

Christmas Holiday: 25 दिसंबर को पड़ रहा है लॉन्ग वीकेंड, 3 दिन की छुट्टी में Snow Fall देखना है तो बना लें प्लान 

2. धनोल्टी

धनोल्टी एक अनोखा शहर है जो कि प्रकृति की गोद में बसा है। यह सुरकंडा देवी मंदिर, देवगढ़ किला, दशावतार मंदिर, इको पार्क और आलू फार्म सहित कई खूबसूरत स्थानों और आकर्षक पर्यटक आकर्षणों का घर है। यहां आप कैंपिंग, जिप-लाइनिंग, रैपलिंग और माउंटेन बाइकिंग जैसी गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं। धनोल्टी पहुंचने का सबसे आसान तरीका दिल्ली से सीधी बस या निजी टैक्सी लेना है।

dhanauti

Image Source : SOCIAL

dhanauti

घुमक्कड़ों की लगी लॉटरी, भारतीयों के लिए मलेशिया में वीजा-फ्री हुई एंट्री, घूम आए वहां के ये फेमस जगह

3. ऋषिकेश

ऋषिकेश  उत्तराखंड में गंगा नदी के किनारे स्थित है जहां आप दिल्ली से दो दिन के लिए जाकर घूम सकते हैं। यहां आप राम झूला, लक्ष्मण झूला, बीटल्स आश्रम, स्वर्ग आश्रम, तेरा मंजिल मंदिर, मुनि की रेती और त्रिवेणी घाट कुछ प्रमुख पर्यटन स्थल हैं। इन आकर्षणों को देखने के अलावा, आप यहां कैंपिंग, रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, माउंटेन बाइकिंग, क्लिफ जंपिंग और पैरासेलिंग जैसी रोमांचक गतिविधियों में भी भाग ले सकते हैं। दिल्ली नियमित ट्रेनों और बसों के माध्यम से सीधे ऋषिकेश से जुड़ा हुआ है।

Latest Lifestyle News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *