श्रेयस तलपड़े को आया हार्ट अटैक।
बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक आने की खबर सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, ये हादसा तब हुआ जब श्रेयस अक्षय कुमार के साथ वेलकम टू जंगल फिल्म की शूटिंग कर के लौट रहे थे। शूटिंग के बाद तलपड़े को तबीयत कुछ ठीक नहीं लगी और वह घर वापस आ गए। हालांकि, घर वापस आते ही श्रेयस तलपड़े की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह बेहोश हो गए।
अब कैसी है हालत?
शूटिंग के घर लौटते ही श्रेयस तलपड़े बेहोश हो गए थे। इसके बाद उनकी पत्नी दीप्ति ने उन्हें आनन-फानन में पास के अस्पताल में पहुंचाया। अस्पताल में श्रेयस की एंजियोप्लास्टी की गई है जिसके बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस मामले में श्रेयस तलपड़े के परिवार की ओर से अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। 47 साल के श्रेयस को मुम्बई में अंधेरी के बेलव्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कई फिल्मों में का कर चुके हैं श्रेयस
बता दें कि श्रेयस तलपड़े मराठी फिल्मों के भी बड़े स्टार हैं और पिछले करीब 3 दशकों से मनोरंजन के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने इकबाल, अपना सपना मनी मनी, ओम शांति ओम, गोलमाल रिटर्न्स, गोलमाल 3, हाउसफुल 2 और गोलमाल अगेन समेत कई फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वह एक बेहतरीन डबिंग आर्टिस्ट भी हैं। उन्होंने हॉलीवुड की फिल्म ‘द लॉयन किंग’ और बॉलीवुड फिल्म ‘पुष्पा’ में भी अपनी आवाज दी है।