संसद की सुरक्षा में सेंध : आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत केस दर्ज, रात भर चली पूछताछ| Parliament Security Breach Case registered against accused under UAPA, interrogation throughout night


Parliament, security lapse- India TV Hindi

Image Source : PTI
संसद भवन में दर्शक दीर्घा से कूदा शख्स

नई दिल्ली: संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ  UAPA की धाराओं और IPC सेक्शन 120B, 452के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों से पुलिस ने रात भर पूछताछ की है। आज इन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

अलग-अलग एंगल से मामले की जांच

जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल आरोपियों से पूछताछ के साथ ही कई जगहों पर छापेमारी भी कर रही है। स्पेशल सेल की एक दर्जन से भी ज्यादा टीमें अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है। वहीं इस मामले की टेरर एंगल से भी जांच की जा रही है। 

कल संसद की कार्यवाही के दौरान अचानक दो युवक मनोरंजन और सागर दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए और उन्होंने पीले रंग का धुआं स्प्रे किया। इस दौरान सदन के अंदर अफरातफरी मच गई। सांसदों और वहां मौजूद मार्शल ने आरोपियों को काबू में किया। 

पांच आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

पुलिस के मुताबिक इस मामले में कुल 6 लोग शामिल हैं जिनमें से पांच लोगों को पकड़ लिया गया है। एक शख्स ललित झा अभी फरार है। ये सभी लोग विक्की शर्मा नाम के शख्स के घर में रुके हुए थे। विक्की को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। 

संसद के अंदर से पकड़े गए दोनों शख्स की पहचान पहचान मनोरंजन और सागर के रूप में हुई है। वहीं संसद भवन के बाहर से जिन 2 लोगों को पकड़ा गया है, उनकी पहचान नीलम और अमोल के रूप में हुई है। 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *