Parliament security Breach Smoke canes could have put MPs’ lives in danger, sources


Parliament, security lapse- India TV Hindi

Image Source : FILE
संसद सुरक्षा में सेंध

नई दिल्ली: संसद भवन के अंदर आरोपियों द्वारा किए गए स्मोक केन के इस्तेमाल से सांसदों की जान को खतरा हो सकता था। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक  स्मोक केन पर स्पष्ट रूप से चेतावनी लिखी हुई है कि इनको कभी भी घर के अंदर या बंद स्थान पर न चलाए। चलाते समय चश्मा और दस्ताने पहनें।

दिल्ली पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है उसके मुताबिक संसद भवन के अंदर इस्तेमाल किए गए स्मोक केन चीन में बने हुए थे। इन पर चेतावनी लिखी हुई थी। चीन में निर्मित केन पर केवल पर्यवेक्षण क्षेत्र में उपयोग के लिए लिखा हुआ था साथ ही चलाने का तरीका भी बताया गया था। दिल्ली पुलिस ने एफआईआर में स्मोक केन को 1- 5 नंबर दिया है। सभी पर चेतावनी लिखी है।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *