‘जो मेडल लाएगा…वह नौकरी पाएगा’, बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान


tejashwi yadav- India TV Hindi

Image Source : PTI
तेजस्वी यादव

पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि बिहार में जो भी खिलाड़ी मेडल लाएगा, वह नौकरी पाएगा। तेजस्वी ने शनिवार को एक प्राइवेट स्कूल के कार्यक्रम में भाग लेते हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले एक कहावत था कि ‘पढ़ोगे-लिखोगे तो बनोगे नवाब… खेलोगे-कूदोगे तो बनोगे खराब…’ लेकिन, अब यह नहीं चलेगा। अब, तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्पोर्ट्स का जमाना है। ऐसे में अब जरुरत है कि बच्चे आईफोन और टैब छोड़कर खेल मैदानों का रूख करें।

पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी अहम

इस दौरान उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी अहम बताया और कहा कि बिहार सरकार पॉलिसी लाई है कि मेडल लाओ और नौकरी पाओ। हमारे राज्‍य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हमलोग एक नीति लेकर आए हैं।

फर्जी डिग्री को लेकर बोले तेजस्वी

उन्‍होंने कहा कि हमने खेलों से जुड़े 81 लोगों को चुना है, जिन्‍हें हम नौकरी के जरिए अधिकारी बना रहे हैं। उन लोगों को भी जल्‍द ही हम ज्‍वाइनिंग लेटर देंगे। उन्होंने विरोधियों द्वारा डिग्री पर सवाल उठाए जाने वालों को भी जवाब देते हुए कहा कि वे दो-दो सीएम के बेटे हैं। चाहते तो वे गलत तरीके से भी डिग्री हासिल कर लेते। लेकिन, ऐसा नहीं किया।

यह भी पढ़ें-





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *