नागपुर में काटोल के टोनखाम गांव के पास हुआ हादसा
महाराष्ट्र के नागपुर में आज देर रात एक भयानक सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि नागपुर के काटोल के टोनखाम गांव के पास ट्रक और स्कॉर्पियो कार के बीच में जोरदार टक्कर हुई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। घायल शख्स को नागपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिली है कि यह एक्सीडेंट रात 1:30 बजे के आसपास हुआ। आमने-सामने की भिड़ंत होने से टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो में बैठे 6 लोगों की मृत्यु हो गई । मरने वाले सभी लोग एक ही गांव के रहने वाले थे।
मोटर साइकिल और ट्रक की हुई थी टक्कर
गौरतलब है कि इससे पहले महाराष्ट्र के नागपुर में ही वर्धा रोड पर एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी, जिसमें मोटरसाइकिल सवार एक दंपती की मौत हो गई थी और उनकी 13-वर्षीया बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। 3 दिसंबर को हुए इस हादसे में पुलिस अधिकारी ने बताया था कि यह दुर्घटना शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे जामथा में एक गोदाम के पास हुई और मृतकों की पहचान दिलीप लेंडे (45) और उनकी पत्नी सारिका (40) के रूप में हुई है। अधिकारी ने कहा, “दंपती की बेटी लावण्या अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर है। अस्पताल ले जाने के दौरान दिलीप और सारिका की मौत हो गई। आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और उसे पकड़ने का प्रयास जारी है।” हिंगना पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
यह खबर अपडेट हो रही है…