IND vs SA Rahul Dravid will not be head coach of Team India in ODI against South Africa | IND vs SA: वनडे सीरीज में टीम के साथ नहीं होंगे राहुल, किए जाएंगे कई बदलाव


Rahul Dravid- India TV Hindi

Image Source : GETTY
राहुल द्रविड़ और केएल राहुल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर को के द वांडरर्स में जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तान केएल राहुल को दी गई है। राहुल की कप्तानी में कई युवा खिलाड़ियों को वनडे टीम में मौका दिया गया है। इसी बीच वनडे सीरीज को लेकर टीम इंडिया के हेड कोच पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जहां राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कोच के रूप में वनडे सीरीज के दौरान मौजूद नहीं होंगे।

टीम के साथ नहीं होंगे राहुल द्रविड़

टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल इस सीरीज के दौरान एक ऐसी टीम की कप्तानी करेंगे जहां कई खिलाड़ी युवा होंगे, वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होंगे जो वनडे में लंबे समय के बाद वापसी करेंगे। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ी टीम में अपनी जगह बनाने और मौका मिलने पर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहेंगे।

इन पूर्व खिलाड़ियों को बड़ी जिम्मेदारी

टीम के साथ- साथ दौरे के वनडे सीरीज के लिए कोचिंग स्टाफ में भी फेरबदल होने जा रहा है। सौराष्ट्र के पूर्व दिग्गज सितांशु कोटक और एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) कोचिंग स्टाफ के अन्य सदस्य द्रविड़ और उनके लोगों की अनुपस्थिति में वनडे टीम की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार भारत के पूर्व विकेटकीपर अजय रात्रा फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि राजीब दत्ता गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे।

टीम इंडिया के आने वाली सीरीज अहम

जबकि भारत वनडे सीरीज जीतने के लिए उत्सुक है, वनडे के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जहां भारत के कई सीनियर खिलाड़ी एक बार फिर से एक्शन में नजर आएंगे। इसके अलावा, भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 ​​अंक तालिका में दो टेस्ट मैचों में एक जीत और एक ड्रॉ के साथ दूसरे स्थान पर है। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में अच्छी प्रदर्शन करेगे अपनी रैंकिंग को और भी मजबूत करना चाहेगी। वहीं आपको बता दें कि भारत ने साउथ अफ्रीका में एक भी बार टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान में ही खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025, अब क्या होगा टीम इंडिया का अगला कदम

रोहित शर्मा का बतौर कप्तान IPL में इस रिकॉर्ड को तोड़ना मुश्किल, धोनी और हार्दिक भी काफी पीछे

 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *