UKPSC Recruitment 2023: इन पदों पर निकली भर्ती, यहां डायरेक्ट लिकं से करें अप्लाई


सांकेतिक फोटो- India TV Hindi

Image Source : FILE
सांकेतिक फोटो

UKPSC Recruitment 2023: नौकरी ढूंढ रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने सरकारी डेयरी पर्यवेक्षक और गन्ना पर्यवेक्षक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। एप्लीकेशन प्रोसेस आधिकारिक वेबसाइट पर चल रहा है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ukpscnet.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 3 जनवरी है। 

UKPSC Recruitment 2023: वैकेंसी डिटेल 

यह भर्ती अभियान पर्यवेक्षक और गन्ना पर्यवेक्षक पदों की 91 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।

UKPSC Recruitment 2023: आयु सीमा

सरकारी दुग्ध पर्यवेक्षक पद के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। गन्ना पर्यवेक्षक पद के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

UKPSC Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 172.30 रुपये है, जबकि एससी/एसटी श्रेणी के आवेदकों के लिए शुल्क 82.30 रुपये है। वहीं, PWD उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 22 रुपये का भुगतान करना होगा।

यूकेपीएससी भर्ती 2023: आवेदन कैसे करें

सबसे पहले उम्मीदवारों को यूकेपीएससी की आधिकारिक साइट psc.uk.gov.in पर जाएं।

  • इसके बाद होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद, “सरकारी डेयरी पर्यवेक्षक और गन्ना पर्यवेक्षक परीक्षा- 2023” के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें। 
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आखिरी में फॉर्म की एक हार्ड कॉपी निकालकर अपने पास रख लें। 

ये भी पढ़ें-  एक ऐसा गांव, जहां चमगादड़ों की होती है पूजा

AIIMS में इन पदों पर निकली भर्ती, जानें पूरी डिटेल 
 

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *