टीएमसी सांसद ने की संसद परिसर में राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री, देखें- VIDEO


मिमिक्री करते टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी - India TV Hindi

Image Source : ANI
मिमिक्री करते टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी

नई दिल्लीः संसद की सुरक्षा में चूक पर सरकार और विपक्ष के बीच तकरार जारी है। मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में जोरदार हंगामा हुआ। हंगामा कर रहे कई विपक्षी सांसदों को आज और सस्पेंड कर दिया गया। इस बीच टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने संसद परिसर में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की। जिस समय टीएमसी सांसद मिमिक्री कर रहे थे उस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई दलों के सांसद मौजूद थे।

 

राहुल गांधी ने बनाया वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार, सांसद कल्याण बनर्जी ने संसद परिसर में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का मजाक उड़ाया। बनर्जी ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई विपक्षी सांसदों की मौजूदगी में संसद की सीढ़ियों पर विरोध प्रदर्शन के दौरान धनखड़ का मजाक उड़ाया। मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी खड़े थे और वह बनर्जी द्वारा धनखड़ की नकल किए जाने का मोबाइल फोन से वीडियो बनाते देखे गए। इस दौरान आरजेडी सांसद मनोज झा समेत कई सांसद ताली बजाते नजर आए।

 

धनखड़ ने सांसद की आलोचना की

इस बीच विपक्षी सदस्यों द्वारा संसद सुरक्षा उल्लंघन का मुद्दा उठाते हुए सदन में हंगामा जारी रखने के बाद लंच से पहले की अवधि के दौरान राज्यसभा को दो बार स्थगित करना पड़ा। सभापति ने एक सांसद द्वारा स्पीकर और सभापति की मिमिक्री और इस हरकत की वीडियोग्राफी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह शर्मनाक है और इसकी कोई सीमा होनी चाहिए। धनखड़ ने कहा ने कहा कि सभापति की मिमिक्री करना हास्यास्पद, शर्मनाक और अस्वीकार्य है। वहीं, बीजेपी सांसद ने इसकी आलोचना की है।

अब तक 140 से ज्यादा सांसद सस्पेंड

बता दें कि संसद के दोनों सदनों में आज भी जमकर हंगामा हुआ। आज विपक्ष के 49 सांसद और निलंबित कर दिए गए। इसके साथ सस्पेंड किए गए सांसदों की संख्या बढ़कर 140 से ज्यादा हो गई है। विपक्षी सांसदों निलंबन पर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि आज लगभग 40 से ज्यादा सांसद निलंबित हुए हैं। कल भी लोकसभा और राज्यसभा में मिलाकर 80 से ज्यादा सांसद निलंबित हुए। यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। जो वातावरण हम देख रहे हैं, जहां हम संसद में अपनी बात नहीं रख पा रहे हैं वह सरकार की पूरी विफलता को दर्शाता है। 

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *