बेटे तेजस्वी के साथ लालू यादव
रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में दिल्ली की अदालत आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ आज आरोप तय करेगी। इस मामले में लालू परिवार समेत 17 आरोपी हैं। इस मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव और सांसद मीसा भारती को जमानत मिल चुकी है। इस मामले में सीबीआई ने लालू परिवार के खिलाफ चार्जशीट फाइल की थी। तेजस्वी पर आरोप है कि लालू यादव जब रेल मंत्री थे तो उनके नाम पर नौकरी के बदले कुछ संपत्तियां लिखवाई गई थी।