नई दिल्लीः राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री का मामला गरमा गया है। बीजेपी जहां विपक्ष पर उपराष्ट्रपति का अपमान करने का आरोप लगा रही है वहीं, विपक्ष ने भी सरकार को घेरा है। इस बीच धनखड़ की मिमिक्री करने वाले टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने सफाई दी है। कल्याण बनर्जी ने कहा कि मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का कभी नहीं था। धनकड़ साहब मुझसे बहुत वरिष्ठ हैं। मुझे नहीं पता कि उन्होंने इसे अपने ऊपर क्यों लिया है। मेरा सवाल यह है कि अगर उन्होंने इसे अपने ऊपर ले लिया है, तो क्या वे राज्यसभा में इस तरह का व्यवहार करते हैं?
पीएम ने भी थी मिमिक्रीः बनर्जी
मिमिक्री विवाद पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि मेरा कभी भी किसी को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। पीएम मोदी ने भी 2014-2019 के बीच लोकसभा में मिमिक्री की थी। टीएमएसी सांसद ने कहा कि मिमिक्री करना एक कला है। इसे किसी के अपमान से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए।
कांग्रेस-बीजेपी ने एक-दूसरे पर हमला बोला
वहीं, कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल करने उतारे जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के हमले पर बुधवार को यह कहते हुए पलटवार किया कि यह मुद्दा उठा कर 140 से अधिक सांसदों के निलंबन से ध्यान भटकाने के लिए ‘‘हताशा भरा प्रयास’’ किया जा रहा है। मुख्य विपक्षी दल ने भाजपा पर उस समय निशाना साधा है जब उपराष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को फोन किया और संसद परिसर में कुछ सांसदों के ‘अशोभनीय आचरण’ पर अत्यंत दुख व्यक्त किया।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि ‘मिमिक्री’ (नकल उतारने) का मुद्दा उठाकर 142 सांसदों के निलंबन से ध्यान भटकाने के अंधाधुंध प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि संसद के इतिहास में आज तक कभी भी इतने बड़े पैमाने पर सांसदों का निलंबन नहीं हुआ है।