हफ्ते के आखिरी कारोबार दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर ने मजबूत शुरुआत की है। गुरुवार को तेजी को बरकरार रहते हुए आज बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 180.55 अंक चढ़कर 71,045.65 अंक पर खुला है। वहीं, एनएसई निफ्टी 30.70 अंक की मजबूती के साथ 21,285.75अंक पर पहुंच गया है। बाजार में तेजी लौटने से सेंसेक्स एक बार फिर 71 हजार के पार निकल गया है। डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स की ओर से एलआईसी को 10 साल के भीतर 25 फीसदी न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता हासिल करने की छूट देने का असर आज एलआईसी के शेयर पर देखने को मिल रहा है। LIC का शेयर आज 6.74% उछलकर 819.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
आपको बता दें कि गुरुवार को भारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 358.79 अंक की बढ़त के साथ 70,865.10 अंक पर बंद हुआ था। सेंसेक्स नुकसान में खुला और कारोबार के दौरान यह एक समय 585.92 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 104.90 अंक की तेजी के साथ 21,255.05 अंक पर बंद हुआ था। हाल के निवेश के बाद एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) बाजार से कुछ दूर रहे।