कश्मीर में साल 2023 में कितने पर्यटक आए? आंकड़ा सुनकर हो जाएंगे हैरान, खुद केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी


Kashmir- India TV Hindi

Image Source : AP
कश्मीर में इस साल 2 करोड़ के करीब पर्यटक आए

जम्मू कश्मीर: कश्मीर नाम सुनते ही एक खूबसूरत जगह की तस्वीर आंखों के सामने आने लगती है। लेकिन साथी ही ये डर भी मन में शंकाएं पैदा करता है कि वहां पर आतंकवाद अभी भी मौजूद है। हालांकि बीते सालों में सेना के जवानों ने आतंकियों के खिलाफ जो कार्रवाई की है, उसने आतंकवाद की कमर तोड़कर रख दी है। ऐसे में यहां पर्यटकों की संख्या भी बढ़ने लगी है।

इस साल कश्मीर में कितने पर्यटक आए?

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को बताया कि इस साल कश्मीर में करीब 2 करोड़ पर्यटक आये, जो घाटी में बेहतर सुरक्षा स्थिति का संकेत देता है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां ​​आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठा रही हैं। कठुआ जिले में एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह कहना सही नहीं है कि सुरक्षा स्थिति बिगड़ रही है।

पुंछ में गुरुवार को हुआ था आतंकी हमला

पुंछ जिले में आतंकवादियों ने गुरुवार को सेना के दो वाहनों को निशाना बनाकर हमला किया था, जिसमें 5 सैनिक शहीद हो गए और दो अन्य घायल हो गए। इस बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, ‘‘हम इस प्रकार की घटनाओं को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं और संबंधित एजेंसियां ​​इनका मुकाबला करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही हैं।’’ 

मंत्री ने कहा, ‘‘ इस साल लगभग दो करोड़ पर्यटक कश्मीर आए। यह संख्या घाटी में बेहतर सुरक्षा स्थिति के बारे में खुद बयां करती है। पर्यटक किसी भी स्थान पर यह सुनिश्चित करने के बाद ही जाते हैं कि वह उनके और उनके परिवार के लिए सुरक्षित है।’’ (इनपुट: भाषा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *