नोएडा में आज और कल बंद या बदला जाएगा इन रूट्स पर ट्रैफिक, VIPs का रहेगा जमावड़ा


Noida Police- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
नोएडा पुलिस ने जारी की ट्रेफिक एडवाइजरी

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में आज वीआईपी हस्तियों को जमावड़ा रहने वाला है। लिहाजा शहर के कई सारे रास्तों पर यातायात या तो बंद किया जा सकता है या फिर रूट बदला जा सकता है। नोएडा पुलिस ने बताया कि अति विशिष्ट व्यक्ति (VIP) की यात्रा के मद्देनजर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में शनिवार शाम से रविवार दोपहर तक कुछ यातायात मार्गों में बदलाव किया जा सकता है। पुलिस के मुताबिक, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। 

इन रास्तों पर प्रभावित रहेगा ट्रैफिक-

कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी चौक, पुस्ता तिराहा, चुहड़पुर अंडरपास, एनएसजी गोल चक्कर, आईएफएस विला गोल चक्कर, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर परी चौक, जीरो प्वाइंट, हिंडन मोड़, सेक्टर 168, 132, 128 पर ट्रैफिक की आवाजाही या तो प्रतिबंधित रहेगी या कुछ समय के लिए रूट में बदलाव किया जाएगा। 

इसी तरह, चरखा गोल चक्कर, महामाया फ्लाईओवर, दलित प्रेरणा स्थल पार्किंग मोड़, दलित प्रेरणा स्थल, डीएनडी फ्लाईओवर, चिल्ला लालबत्ती, सेक्टर 14ए फ्लाईओवर, फिल्म सिटी फ्लाईओवर, सेक्टर 44, 105, 82, 93, 144, 148, गलगोटिया कट, एक्सपो मार्ट गोल चक्कर और मॉडल टाउन गोलचक्कर सेक्टर 62, सेक्टर 66 तिराहा, फेज-03 यू-टर्न, सेक्टर 60 अंडरपास चौक और सेक्टर 18 तक एलिवेटेड रोड आदि पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी और रूट बदला जाएगा।

ये भी पढ़ें-

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *