Koffee With Karan 8 में करण जौहर ने सैफ अली खान से पूछा ऐसा पर्सनल सवाल, शर्मिला टैगोर के सामने नहीं दे पाए जवाब


karan johar, saif ali khan, Sharmila Tagore, Koffee With Karan 8- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
करण जौहर ने सैफ अली खान की मां के सामने किया ऐसा पर्सनल सवाल

सैफ अली खान उनकी मां शर्मिला टैगोर इस हफ्ते करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण 8’ में शिरकत करने वाले हैं और इस अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो पहले ही रिलीज हो चुका है। करण जौहर ‘कॉफी विद करण 8’ के नए प्रोमो में सैफ अली खान से कुछ ऐसे पर्सनल सवाल करते हैं कि वो शर्म से लाल हो जाते हैं। वहीं दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने अपने बेटे सैफ अली खान को लेकर कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं। शर्मिला टैगोर और सैफ अली खान सोफे की शोभा बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अगर प्रोमो की बात करें तो यह एपिसोड मां-बेटे की जोड़ी पर बेस्ड होने वाला है। करीना कपूर खान के बाद अब उनके पति सैफ अली खान शो में धमाका करते दिखाई देने वाले हैं। 

करण जौहर ने सैफ अली से किए पर्सनल सवालट

करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण 8’ में शर्मिला टैगोर ब्लैक फ्लोरल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। सैफ अली खान भी ऑल ब्लैक आउटफिट में हैंडसम लग रहे हैं। मां-बेटे की जोड़ी करण जौहर के शो में धमाका करने के लिए तैयार है। शो में करण जौहर सैफ अली खान और शर्मिला टैगोर से कई मजेदार सवाल करते नजर आते हैं। इस प्रोमो में करण जौहर, सैफ अली खान से करीना कपूर के बारे में शर्मिला टैगोर के सामने कुछ ऐसा पूछ लेते हैं कि वो शर्मा कर कहते हैं मां है।  करण कहते हैं मैंने कुछ गलत या वाल्गर नहीं पूछा है। 

यहां देखें प्रोमो-

सैफ से किया था ये सवाल

बात दें कि इस सवाल को लेकर सैफ अली शर्मा रहे थे। वो कुछ ऐसा था, करण ने सैफ से पूछा कि करीना के उनके लाइफ में आने से क्या बदलवा आया हैं। इसको करण ने ठोड़ा ट्विस्ट करते पूछते हैं, जिसे सैफ समझ नहीं पाते और हैरान हो जाते हैं। वहीं शर्मिला टैगोर भी इस बात पर हंस देती हैं। 

शर्मिला टैगोर ने सैफ की पढ़ाई को लेकर किया खुलासा

इसी दौरान जब करण ने शर्मिला टैगोर से सैफ के कॉलेज के दिनों के बारे में पूछा तो शर्मिला टैगोर ने कहा,’वह यूनिवर्सिटी नहीं गए थे… उन्होंने एयर होस्टेस को बाहर जाने के लिए कहा और वे कहीं बाहर चले गए। सैफ कहते है कि बातों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है। इसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘इसीलिए हम यहां हैं। मेरे बारे में ऐसी बाते शेयर करने के लिए पर इस बात को सैफ बीच में रोक कर कहते हैं कि मुझे अपना खुद का एपिसोड चाहिए यार!’

कॉफी विद करण 8 के बारे में

प्रोमो शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा, ‘इस हफ्ते के मेन्यू में एक शाही लोग है। #KoffeeWithKranS8 के नए एपिसोड में मां-बेटे की जोड़ी, शर्मिला टैगोर और सैफ अली खान को देखें। #HotstarSpecials #KoffeeWithKran सीजन 8 – नया एपिसोड गुरुवार से डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग! #KWKS8OnHotstar।’ 

ये भी पढ़ें:

नहीं रहे ये मशहूर एक्टर, जन्मदिन के एक हफ्ते पहले ली अंतिम सांस

अरबाज खान की शादी में अरहान खान ने पापा संग गाया गाना, चीयरलीडर बनीं शौरा खान

शादी में बेटे अरहान खान ने दिया सरप्राइज, एक्साइटेड होकर अरबाज खान बनाने लगे वीडियो





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *