NCR के इस शहर में शराब की रिकॉर्ड बिक्री, हर महीने लोग गटक रहे 300 करोड़ रुपये की वाइन और बीयर


Wine- India TV Paisa
Photo:FILE शराब

मिलेनियम सिटी गुरुग्राम आए दिन सुर्खियों में रहता है। कभी करोड़ों की प्रॉपर्टी बिक्री के कारण तो कभी ग्लोबल कंपनियों की हलचल के कारण। अब एनसीआर का यह शहर एक नए मामले को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल, गुरुग्राम के लोग रिकॉर्ड शराब की खरीदारी कर रहे हैं। गुरुग्राम आबकारी विभाग द्वारा संकलित नवीनतम आंकड़ों से पता चलता है कि जिले में लोग हर महीने 300 करोड़ रुपये की शराब और बीयर गटक रहे हैं। इस आंकड़ें ने पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। 

इन क्षेत्रों में शराब की बिक्री में भारी वृद्धि 

गुरुग्राम के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में शराब की बिक्री में भारी वृद्धि देखी गई है। जिले में पिछले छह महीनों में शराब की 1,518 करोड़ रुपये की खपत दर्ज की गई है। यह जानकारी आबकारी विभाग के अधिकारियों ने दी है। अधिकारियों ने कहा कि केवल छह महीने में यह उल्लेखनीय वृद्धि है। उप उत्पाद एवं कराधान आयुक्त (पश्चिम), अमित भाटिया ने मीडिया से कहा, “पूर्व और पश्चिम क्षेत्रों में शराब की बिक्री के साथ जिले में शराब और बीयर की खपत में वृद्धि हुई है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 20 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि है।”

इस कारण भी शहर में बढ़ी मांग

गुरुग्राम जिले को चार क्षेत्रों में विभाजित किया गया है, और हाल ही में हुई नीलामी में दिल्ली की नई उत्पाद शुल्क नीति को रद्द किए जाने के बाद ग्राहकों की बढ़ती मांग के कारण कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई, जिससे क्षेत्रों में लाइसेंस शुल्क 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया। उन्होंने कहा, “राजस्व में वृद्धि के कई कारक हैं। इनमें उच्च सामाजिक स्वीकार्यता और उपभोक्ताओं के बीच जीवनस्तर में सुधार शामिल है। इन सबका शराब की बिक्री पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।”

इनपुट: आईएएनएस

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *