राजस्थान: जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, मच गया हड़कंप


Jaipur airport- India TV Hindi

Image Source : REPRESENTATIVE PIC
एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली

जयपुर: राजस्थान के जयपुर में हड़कंप मच गया है। जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एयरपोर्ट प्रबंधन को धमकी भरा ईमेल आया है। धमकी मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया है। हालांकि सर्च ऑपरेशन में कुछ भी नहीं मिला।

गोरखपुर एयरपोर्ट पर भी मचा था हड़कंप

इससे पहले गोरखपुर एयरपोर्ट टर्मिनल में बम होने की सूचना पर मंगलवार को हडकंप मच गया था। जांच में यहां एक संदिग्ध बैग मिला था। हालांकि बाद में एयरपोर्ट प्रशासन ने इसे सुरक्षा के लिए किया गया मॉकड्रिल बताया था, जिसके बाद यात्रियों ने चैन की सांस ली थी। 

मुंबई में भी मच चुका है हड़कंप

इससे पहले मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। ये धमकी भी एक ईमेल के जरिए आई थी। मेल भेजने वाले ने धमाका टालने के लिए 48 घंटे के अंदर 10 लाख डॉलर देने की मांग रखी थी। आरोपी इन रुपयों को बिटकॉइन में चाहता था।

ये भी पढ़ें: 

NCP अध्यक्ष शरद पवार को नहीं मिला राम मंदिर के उद्घाटन का न्यौता, खुद बताई ये बात 

दुनिया के इन देशों में सबसे ज्यादा है स्मार्टफोन की लत, टॉप-10 में भारत नहीं, हो गए ना हैरान? 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *