MP के गुना में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस जलकर खाक; 8 लोग जिंदा जले


bus fire- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
बस में लगी भीषण आग

मध्य प्रदेश के गुना में दर्दनाक घटना सामने आई है। गुना के दुहाई मंदिर के पास बुधवार रात को आरोन जा रही एक प्राइवेट बस में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। इसमें 8 लोगों के मौत की खबर है। हादसे में कुछ लोग घायल हुए हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में बस के चालक की मौत की भी खबर है। हालांकि, मरने वालों की संख्या की अभी पुष्टि नहीं हुई है। यात्रियों के मुताबिक ड्राइवर और कंडक्टर शराब के नशे में थे।

बस में 30-40 यात्री थे सवार

पता चला है कि रात 8 बजे सिकरवार बस सर्विस की कंडम बस गुना से आरोन जा रही थी तभी विपरीत दिशा से आए डंपर से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस में आग लग गई। बताया जा रहा है कि बस में 30-40 यात्री सवार थे। कुछ लोग बमुश्किल निकल सके। बचे यात्रियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लेकिन यात्रियों का कहना है कि एक घंटे तक वहां कोई भी मदद नहीं पहुंची।

घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती

घटना की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच चुके हैं। जिला अस्पताल में कुछ घायलों को लाया गया है। जहां उनका हाल-चाल जानने बीजेपी के पूर्व विधायक रहे राजेंद्र सलूजा पहुंचे।

यह भी पढ़ें-





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *