सज-धजकर अयोध्या है तैयार, भव्य स्टेशन और भव्य एयरपोर्ट के लिए आज है पीएम मोदी का इंतजार


pm modi ayodhya visit live updates- India TV Hindi

Image Source : ANI
आज अयोध्या में होंगे पीएम मोदी

अयोध्या: अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में होंगे और आज वे अयोध्या को बड़ी सौगात देंगे। पीएम मोदी आज,महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का का उद्घाटन करेंगे तो वहीं पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित भवन का करेंगे उद्घाटन। वहीं पीएम मोदी अयोध्या से 6 वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 16 किलोमीटर का रोड शो भी करेंगे। जगह-जगह पर अयोध्या में संत समाज के साथ वैदिक ब्राह्मण करेंगे वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुष्प वर्षा।

 प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूर्ण रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बन्द किया गया है।  साथ ही अयोध्या धाम में पैदल चलने पर भी पाबंदी लगाई गई है। प्रशासन ने सख्त सुरक्षा को लेकर सड़क के दोनों तरफ बैरिकेड किए गए हैं। अयोध्या में प्रधानमंत्री आज 15700 करोड़ की 46 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और केवल अयोध्या और आसपास के क्षेत्र के लिए 11,100 करोड रुपए की परियोजना की सौगात देंगे।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *