IMD Weather Update: दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में सर्दी ने जोर पकड़ लिया है। इन राज्यों के कई इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा पड़ है और कुछ इलाकों में दृश्यता 50 मीटर से भी कम है। इससे आम जनजीवन और सड़क, हवाई और रेल सेवा पर असर पड़ रहा है। मौसम विभाग ने 31 दिसंबर दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान में कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि इन राज्यों में 5 जनवरी 2024 से ठिठुरन और बढ़ेगी। 11 जनवरी तक कड़ाके की सर्दी से राहत नहीं मिलेगी।
20 राज्यों में पड़ेगा घना कोहरा
मिली जानकारी के अनुसार, आज उत्तर भारत के कई राज्यों में घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंश्चिम बंगाल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, असम और त्रिपुरा के कई जगहों पर 31 दिसंबर तक घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है।
यहां बारिश-बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा 31 दिसंबर से दो जनवरी तक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही केरल और लक्ष्यद्वीप में भी छिटपुट जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, दक्षिणी तमिलनाडु में इस दौरान भारी बारिश होने की उम्मीद है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने शीत लहर की चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगले दो दिन तक दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में घना से बहुत घना कोहरा रहने का अनुमान है। आईएमडी ने कहा कि 30 और 31 दिसंबर को दिल्ली के कुछ कई हिस्सों में शीत लहर की स्थिति होने की आशंका है। शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी का अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है।
यहां देखे मौसम के सभी अपडेट्स- मौसम का हाल
दार्जिलिंग में नए साल पर बर्फबारी
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में इस साल के अंत और नये साल में बर्फबारी होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि इससे पहाड़ों पर बर्फ देखने की उम्मीद से आने वाले पर्यटकों को काफी खूबसूरत नजारा देखने को मिल सकता है। कंचनजंगा पर्वत श्रृंखला का शानदार दृश्य प्रस्तुत करने वाले संदकफू में दिसंबर के पहले सप्ताह में मौसम की पहली बर्फबारी हुई थी। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि 31 दिसंबर से तीन जनवरी की सुबह तक पूर्वी हिमालयी क्षेत्र में स्थित दार्जिलिंग जिले में एक या दो स्थानों पर बारिश अथवा बर्फबारी होने के आसार हैं।