भागलपुर: बिहार के भागलपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। भागलपुर में सड़क पर ट्रेन का डिब्बा गिर गया, जिसकी वजह से हड़कंप मच गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ट्रेन का डिब्बा सड़क पर गिरा हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल ट्रेन के डिब्बे को एक बड़े ट्रक पर लोड करके ले जाया जा रहा था। इसी दौरान ट्रेन का डिब्बा सड़क पर गिर गया। ये हादसा होते ही मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई और लोग मौके का वीडिया बनाने लगे, जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
वीडियो अपलोड हो रहा है और खबर अपडेट की जा रही है..कृपया इस पर बने रहें….