बिहार: RJD विधायक की जीभ काटने वाले को 10 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा, पटना के इस संगठन ने किया ऐलान


RJD MLA- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
RJD विधायक फतेह बहादुर सिंह ने दिया था विवादित बयान

पटना: बिहार में RJD विधायक फतेह बहादुर सिंह द्वारा हिंदू देवी-देवताओं पर की गई कथित टिप्पणी को लेकर विवाद हो गया है। ऐसे में हिंदू शिव भवानी सेना नामक एक संगठन ने पोस्टर लगाकर RJD विधायक की जीभ काटने वाले को  10 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

क्या है पूरा मामला?

बुधवार को पटना स्थित बिहार विधानमंडल के सदस्यों के फ्लैटों के पास हिंदू शिव भवानी सेना नामक एक संगठन द्वारा RJD विधायक को लेकर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें इस इनाम की घोषणा की गई है। विधायक से इस बाबत जब प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं संगठन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराऊंगा। मैं इसके पदाधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए बिहार के पुलिस महानिदेशक को भी पत्र लिखूंगा।’’

संपर्क करने पर पुलिस ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। RJD विधायक ने कुछ दिन पहले यहां कुछ स्थानों पर कथित तौर पर पोस्टर लगाए थे, जिसमें समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले को उद्धरित करते हुए कहा गया था, ‘मंदिर का मतलब मानसिक गुलामी का मार्ग और स्कूल का मतलब होता है जीवन में प्रकाश का मार्ग। जब मंदिर की घंटी बजती है तो हमें संदेश देती है कि हम अंधविश्वास, पाखंड, मूर्खता और अज्ञानता की ओर बढ़ रहे हैं और जब स्कूल की घंटी बजती है तो यह संदेश मिलता है कि हम तर्कपूर्ण ज्ञान, वैज्ञानिकता तथा प्रकाश की ओर बढ़ रहे हैं। अब तय करना है कि आपको किस ओर जाना चाहिए।’

उस पोस्टर में RJD संस्थापक लालू प्रसाद और उनकी पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की तस्वीरें थीं लेकिन पार्टी ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। खुद को हिंदू शिव भवानी सेना का अध्यक्ष बताने वाले लव कुमार सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हां, हमने हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ टिप्पणी के लिए फतेह बहादुर सिंह की जीभ काटने वाले को 10 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने जानबूझकर हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए ऐसा किया है।’’ (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें: 

इस जगह भगवान राम को दी जाती हैं गालियां, लेकिन कोई नहीं करता विरोध

गुजरात: छेड़छाड़ की कोशिश के बाद 6 नाबालिग लड़कियां तेज रफ्तार ट्रक से कूदीं, वाहन भी पलटा

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *