दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बवाना इलाके में बुधवार की सुबह भीषण आग लगने की सूचना मिली । एक फैक्ट्री में भीषण आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां घटनास्थल पहुंची और आग को बुझाने का काम जारी है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के बवाना के औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग ने भीषण रूप ले लिया और ऊंची-ऊंची लपटें उठती दिखीं। लोगों ने दिल्ली अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी, जिसके बाद तुरंत 25 फायरब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।
देखें वीडियो
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 25 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। आग लगने की घटना बवाना इलाके के सेक्टर 3 में साईं धर्म कांटा के पास एक फैक्ट्री में हुई। दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग लगने की सूचना देर रात करीब 1 बजकर 40 मिनट पर मिली। अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है।