राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा के पास आए कुल 8 मंत्रालय
राजस्थान सरकार के विभागों का बंटवारा हो गया है। सीएम भजनलाल शर्मा के पास गृह विभाग, आबकारी विभाग और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सहित 8 विभाग रखे गए हैं। वहीं डिप्टी सीएम दिया कुमारी को वित्त विभाग, पर्यटन विभाग और महिला एवं बाल विकास समेत 6 मंत्रालय सौंपे गए हैं। इसके अलावा डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा को उच्च शिक्षा विभाग और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग समेत 4 विभाग मिले हैं। बता दें कि राजस्थान में 12 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्री बनाए गए हैं। इनमें 5 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं।
किसके पास आए कौनसे विभाग-
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा-
- कार्मिक विभाग
- आबकारी विभाग
- गृह विभाग
- आयोजना विभाग
- सामान्य प्रशासन विभाग
- नीति निर्धारण प्रकोष्ठ – मुख्यमंत्री सचिवालय
- सूचना एवं जनसंपर्क विभाग
- भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB)
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी-
- वित्त विभाग
- पर्यटन विभाग
- कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग
- सार्वजनिक निर्माण विभाग
- महिला एवं बाल विकास विभाग
- बाल अधिकारिता विभाग
डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा-
- तकनीकि शिक्षा विभाग
- उच्च शिक्षा विभाग
- आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा एवं हौम्योपैथी (आयुष) विभाग
- परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग
यह खबर अपडेट हो रही है…