आसमान में दिखा अद्भुत नजारा, फूटकर मोतियों की तरह बिखर गया तारा, वीडियो देखकर कहेंगे-गजब


star image- India TV Hindi

Image Source : INSTA IMAGE
आसमान में दिखा अद्भुत नजारा

ये पूरा ब्रह्मांड कई अनोखे रहस्य को समेचे हुए है, धरती पर रहने वाले लोगों के मन में इसे लेकर सदियों से उत्सुकता बनी हुई है। मनुष्य इस ब्रह्मांड की हर सच्चाई जानना चाहते हैं कि आखिर इसने कौन से रहस्य छुपा रखे हैं। ब्रह्मांड में आए दिन कुछ ना कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं जिसे समझना हमारे वश की बात नहीं होती है। यूनिवर्स में कुछ ना कुछ अंतराल पर किसी ना किसी एक नए ग्रह की खोज होती रहती है और इसकी तस्वीरें जारी की जाती हैं जिससे हम आसमान में घटित घटनाओं को जान पाते हैं देख पाते हैं। ऐसी ही एक घटना हाल-फिलहाल घटी है जिसे देखकर आप भी कहेंगे-ये तो अद्भुत है। 

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियोज शेयर की हैं जो ब्रह्मांड के अनदेखे और अविश्वसनीय दृश्य दिखा रही हैं। दरअसल जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप द्वारा कैप्चर किए गए ये फोटोज एक तारे के सुपरनोवा अवशेष को दिखाते हैं जिसमें विस्फोट हुआ है और वह टूटने के बाद मोतियों की तरह बिखर गया है।

अंतरिक्ष एजेंसी ने शेयर की है ंतस्वीरें और वीडियोज

अंतरिक्ष एजेंसी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की इन तस्वीरों और वीडियो के कैप्शन में लिखा है- सुपरनोवा अवशेष कैसिओपिया ए (कैस ए) का नीयर-इन्फ्रारेड व्यू इन वेवलैंथ्स पर योग्य रिज़ॉल्यूशन पर एक बहुत ही जोरदार विस्फोट को दिखा रहा है और यह हाई-रिज़ॉल्यूशन लुक विस्फोट से पहले तारे द्वारा गैस शेड में गिरने वाले मैटेरियल की खुलती शेल्स के डिटेल्स को भी दर्शा रहा है जो अद्भुत है और अकल्पनीय है।

देखें वीडियो

  

यूजर्स ने किये कमेंट्स

वैसे तो यह पोस्ट कई घंटे पहले शेयर किया गया  है, इस वीडियो और तस्वीर की क्लिप को अबतक हजारों लाइक्स मिल चुके हैं और ये संख्या निरंतर बढ़ती ही जा रही है और इसपर लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।  एक यूजर ने लिखा, ‘यह बताने के लिए शब्द नहीं हैं कि यह कितना अद्भुत नजारा है, यह बिल्कुल आश्चर्यजनक है। हालांकि मैं बहुत सी फोटोज को समझ नहीं पा रहा हूं, लेकिन ये खूबसूरत है।’

वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा है ‘ यह हमारे ब्रह्मांड को गढ़ने वाली खूबसूरत बारीकियों और गतिशील शक्तियों का प्रदर्शन है।’ तीसरे यूजर ने लिखा है ‘मुझे यह पसंद है, लेकिन वास्तव में यह देखना थोड़ा डरावना है कि हमारा पर्यावरण कितना विशाल है! यह किसी को बड़े पैमाने पर सोचने के लिए मजबूर करता है।’

दरअसल एक तारे का टूटना और उसके मोतियों से टूटी माला से बिखरने जैसे दृश्य को देखना अपने आप में अद्भुत है। 

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *