पॉप-अप नोटिफिकेशन से हैं परेशान? Android स्मार्टफोन में इस तरह से करें बंद


Smartphones, Smartphones News, Smartphones Tips and Tricks, Smartphones Hacks, Android Tips 2024- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
स्मार्टफोन में पॉप अप नोटिफिकेशन को बंद करने के तरीके।

अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है तो एक समस्या का जरूरत सामना किया होगा, वह है पॉप-अप नोटिफिकेशन। कई बार जरूरी काम के बीच आने वाले पॉप अप नोटिफिकेशन आपका पूरा फोकस बिगाड़ देते हैं और इससे कई बार काम भी खराब हो जाता है। अगर आप भी फोन में आने वाले पॉप अप नोटिफिकेशन से परेशान हैं तो यह खबर आपके काम की होने वाली है। 

आज हम आपको एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही स्मार्टफोन में पॉप अप नोटिफिकेशन को बंद करने के तरीके के बारे में बताएंगे। आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपनी इस परेशानी को कुछ ही सेकंड में दूर सकते हैं। आइए जानते हैं पॉप-अप नोटिफिकेशन को ऑफ करने का तरीका

Android स्मार्टफोन में ऐसे बंद करें नोटिफिकेशन

  1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के क्रोम ब्राउजर में जाएं।
  2. अब लेफ्ट साइड ऊपर की तरफ कॉर्नर पर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
  3. अब आपको यहां पर सेटिंग का ऑप्शन मिल जाएगा। 
  4. अब स्क्रॉल करके नीचे की तरफ आएं और ‘Site settings‘ के ऑप्शन को टैप करें। 
  5. अब आपको Content section में जाकर ‘Pop-ups and redirects’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  6. अब आप यहां से इस ऑप्शन को डिसेबल करके पॉप अप नोटिफिकेशन को बंद कर सकते हैं। 

Instagram पर ऐसे ऑफ करें नोटिफिकेशन

  1. अगर आप Instagram पर पॉप अप नोटिफिकेशन को बंद करना चाहते हैं तो आप यहां भी यह कर सकते हैं। 
  2. इसके लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम में नीचे की तरफ दिखाई दे रहे प्रोफाइल के आईकन पर क्लिक करना होगा। 
  3. अब आपको राइट हैंड साइड में ऊपर की तरफ दिख रहे 3 लाइन पर क्लिक करना होगा। 
  4. अब आपको सेटिंग और प्राइवेसी के ऑप्शन पर जाना होगा। 
  5. यहां से आपको How You Use Instagram सेक्शन में Notification पर क्लिक करना होगा। 
  6. अब आपको यहां पर एक Pause All का ऑप्शन मिलेगा। वहां पर बने टॉगल को क्लिक करें। 
  7. अब आपको यहां पर सारे नोटिफिकेशन ऑफ करने के ऑप्शन मिल जाएंगे। आल अलग अलग सेक्शन सेलेक्ट करके नोटिफिकेशन को बंद कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- सेल्फी लेने के हैं शौकीन तो हो जाइए तैयार, 12 जनवरी को लॉन्च हो रही है Oppo Reno 11 सीरीज





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *