IND W vs AUS W Live Streaming details Sports 18 and Jio Cinema India women vs Australia women | टीम इंडिया के पास सीरीज जीतने का मौका, जानें कैसे देख सकेंगे Live मैच


IND W vs AUS W- India TV Hindi

Image Source : GETTY
भारत महिला टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम

IND W vs AUS W Live Streaming: भारत की महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में मिली जीत के बाद टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से आगे है। अब हर किसी की निगाहें दूसरे मुकाबले पर है। टीम इंडिया के पास सीरीज के दूसरे मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने का शानदार मौका है। टीम इंडिया इस मुकाबले में भी अपने पुराने लय को बनाए रखना चाहेगी। भारतीय टीम ने सीरीज के पहले मुकाबले को एकतरफ अंदाज में जीता था। टीम इंडिया सीरीज के दूसरे मैच को जीत जाती है तो वह पहली बार ऑस्ट्रेलिया को भारत में टी20 सीरीज में मात देंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस ऐतिहासिक मुकाबले को आप कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच से जुड़ी जानकारियां

  • भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला दूसरा टी20 मैच कब शुरू होगा?

भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला दूसरा टी20 मैच रविवार 7 जनवरी को खेला जाएगा।

  • भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला दूसरा टी20 मैच कहां खेला जाएगा?

भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला दूसरा टी20 मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।

  • भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला दूसरा टी20 मैच किस समय शुरू होगा?

भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला दूसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे शुरू होने वाला है।

  • भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीम कैसे करें?

भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला दूसरा T20I मैच JioCinema ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।

  • भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला दूसरा टी20 मैच टीवी पर कैसे देखें?

भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला दूसरे टी20 मैच का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जा सकता है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेनुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मणि। 

ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, हीथर ग्राहम, एशले गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ (उपकप्तान), बेथ मूनी (विकेटकीपर), एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम।

यह भी पढ़ें

टीम इंडिया से बाहर होते ही इस खिलाड़ी ने रणजी में काटा बवाल, ठोक दिया दमदार शतक

रणजी ट्रॉफी का मैदान बना अखाड़ा, आपस में ही लड़ पड़ी बिहार की दो टीमें

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *