केएल राहुल-अथिया शेट्टी ने शेयर की रोमांटिक वेकेशन की इनसाइड तस्वीरें, केप टाउन में एंजॉय करते आए नजर


kl rahul, athiya shetty, cape town, south africa- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
केएल राहुल-अथिया शेट्टी की रोमांटिक वेकेशन

सुनिल शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में भी सोशल मीडिया पर अपडेट शेयर करती रहती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल लोगों के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। अथिया शेट्टी आए दिन अपने किसी न किसी पोस्ट को लेकर चर्चा में बनी ही रहती हैं। वहीं इन दिनों केएल राहुल-अथिया शेट्टी केप टाउन में अपनी रोमांटिक वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं। कपल ने अपनी रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों में दोनों के बताए गए खूबसूरत पलों की झलक देखने को मिलेगी।

केएल राहुल-अथिया शेट्टी का केप टाउन वेकेशन

केएल राहुल-अथिया शेट्टी इन दिनों साउथ अफ्रीका में अपना क्वालिटी टाइम एंजॉय कर रहा है। दरअसल, साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज थी। इस दौरान अथिया भी राहुल के साथ वहां मौजूद रहीं। इस बीच भी दोनों ने एक-दूसरे को खूब समय दिया। कपल की ये खूबसूरत फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं।

यहां देखें केएल-अथिया की फोटो-

केएल राहुल-अथिया शेट्टी की रोमांटिक फोटो

अथिया शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर केप टाउन डायरी से कुछ फनी, कुछ रोमांटिक और कुछ कैंडिड तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में उनके साथ एक्ट्रेस के पति केएल राहुल भी नजर आ रहे हैं। इन फोटोज में अथिया-केएल राहुल संग केप टाउन में घूमती नजर आ रही हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘केप टाउन में जिंदगी।’ क्रिकेटर ने भी कई तस्वीरें शेयर की हैं।

अथिया-राहुल के बारे में

बता दें कि अथिया शेट्टी ने 23 जनवरी को केएल राहुल संग शादी की। सुनील शेट्टी की बेटी की शादी उनके खंडाला वाले बंगले से हुई थी। अथिया शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2015 में ‘हीरो’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिर वह 2017 में फिल्म ‘मुबारकां’ में नजर आईं। अथिया को आखिरी बार 2019 में ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में देखा गया था। वहीं, अथिया पिछले चार साल से फिल्मी दुनिया से दूर हैं।

ये भी पढ़ें:

सोनम कपूर ने बहन रिया के साथ दिए किलर पोज, तस्वीरों ने खींचा सबका ध्यान

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai फेम हर्षद चोपड़ा की चमकी किस्मत! नए प्रोजेक्ट का दिया हिंट

KGF स्टार यश के पिता आज भी हैं बस ड्राइवर, साउथ के ‘रॉकिंग स्टार’ ने ऐसे शुरु किया था करियर

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *