आमिर खान के बेटी-दामाद ने फेरों से पहले खेला फुटबॉल, सामने आया वर्कआउट वीडियो


Ira khan, nupur Shikhare- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
आयरा खान और नुपुर शिखरे।

आमिर खान की बेटी आयरा खान ने हाल में ही अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ रजिस्टर्ड मैरिज की। अब आयरा खान उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग करने वाली हैं। इस ग्रैंड सेलिब्रेशन से ठीक पहले उन्होंने कई प्री-वेडिंग फंक्शन्स का आयोजन किया। पूरा परिवार और करीबी दोस्त इन प्रीवेडिंग फंक्शन में नाचते-झूमते नजर आ रहे हैं। बीते दिन कपल ने अपने करीबियों के लिए पजामा पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी में नुपुर शिखरे का अलग ही जलवा देखने को मिला। इसके ठीक बाद ही अगले दिन यानी आज का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में कपल फिटनेस का पूरा ध्यान रखते नजर  रहा है। 

आयरा और नुपुर ने खेला फुटबॉल

सामने आए वीडियो में शादी से पहले आमिर खान के बेटी दामाद फुटबॉल खेलते नजर आए। दोनों ही शादी के फंक्शन्स के बीच अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रख रहे हैं। आयरा खान और नुपुर शिखरे एक साथ फुटबॉल कोर्ट में अपने दोस्तों के साथ खेलते दिखे। इससे पहले भी दोनों के पुशअप करने और वर्कआउट करने की तस्वीरें सामने आई थी। इससे साफ हुआ कि शादी के फंक्शन एक तरफ और फिटनेस एक तरफ। 

यहां देखें वीडियो

लंबा चलेगा सेलिब्रेशन

बता दें, 3 जनवरी को रजिस्टर्ड मैरिज के ठीक बाद आमिर खान का पूरा परिवार और नुपुर शिखरे का परिवार 5 जनवरी को उदयपुर पहुंच गया। उदयपुर में 10 जनवरी तक लगातार शादी के कई फंक्शन रखे गए हैं। इस शादी में कई करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए हैं। इस ग्रैंड सेलिब्रेशन के बाद दोनों परिवार मुंबई लौटेंग और 13 जनवरी को नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र में एक रिसेप्शन का भव्य आयोजन किया जाएगा। इसमें इंडस्ट्री के अलावा राजनीतिक और इंडस्ट्रलिस्ट लोग भी शामिल होंगे। 

इस तरह शुरू हुई थी दोनों की प्रेम कहानी

बता दें, नुपुर शिखरे, आमिर खान के ट्रेनर रहे हैं। उन्होंने आमिर खान के कई मैसिव बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन में मदद की। इतना ही नहीं नुपुर, सुष्मिता सेन को भी फिटनेस ट्रेनिंग दे चुके हैं। आमिर खान की बेटी से भी उनकी मुलाकात इन्हीं ट्रेनिंग सेशन के दौरान ही हुई। आयरा को डिप्रेशन से बाहर आने में भी नुपुर ने काफी मदद की। इस बारे में खुद आमिर खान भी कई बार कह चुके हैं। आयरा और नुपुर दोनों ही एक-दूसरे के परिवारों के काफी करीब हैं और साल 2022 में दोनों ने सगाई भी की थी और अब एक दूजे के हो गए हैं।

ये भी पढ़ें: ‘पुष्पा 2’ से लेकर ‘कांतारा: चैप्टर 1’ तक, 5 पैन इंडिया फिल्में जिसे देखने के लिए बेकरार हैं फैंस

फरहान अख्तर को इस नाम से बुलाती हैं सौतेली मां शबाना आजमी, खास मौके पर किया जग जाहिर

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *