सनम पुरी ने गर्लफ्रेंड संग लिए सात फेरे, नागालैंड में रचाई शादी


sanam puri Zuchobeni Tungoe- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
सनम पुरी ने गर्लफ्रेंड संग लिए सात फेरे

सनम पुरी को फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ के इश्क बुलावा और ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के फकीरा जैसे टाइटल ट्रैक में अपनी आवाज दी है। सिंगर के गानों की दुनिया भर में खूब चर्चा होती है। सनम पुरी कई पुराने सुपरहिट गानों का शानदार रीमेक करने के लिए भी जाने जाते हैं। वह भारतीय पॉप-रॉक बैंड सनम का हिस्सा हैं। खैर, गायक और संगीतकार ने अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड Zuchobeni Tungoe से शादी कर ली है। बीते साल 11 मार्च 2023 को सनम पुरी और जुकोबेनी टुंगो ने एक-दूसरे से सगाई की थी।

सनम पुरी ने जुकोबेनी टुंगो से की शादी

फेमस सिंगर सनम पुरी ने अपनी गर्लफ्रेंड जुकोबेनी टुंगो संग व्हाइट वेडिंग की है, जिसकी कुछ खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। कई पुराने क्लासिक भारतीय बॉलीवुड गीतों से संगीत प्रेमियों का दिल जीतने वाले सनम किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक तरफ जहां आमिर खान की बेटी आइरा खान ने दो रीति-रिवाज से शादी रचाई। वहीं दूसरी ओर सिंगर सनम पुरी ने भी अपनी गर्लफ्रेंड संग व्हाइट वेडिंग की।

यहां देखें सनम पुरी के शादी की फोटो-

सनम पुरी ने रीति-रिवाजों से की शादी

सनम ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, ‘मैं बता नहीं सकता की मैं कितना खुश हूं। ये शादी वैसी है जैसी मैं हमेशा से चाहता था। हमारे बीच जो रिश्ता है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मैं अपनी पत्नी के साथ नई शुरूआत के लिए बहुत उत्साहित हूं। अपनी शादी के बारे में और अधिक जानकारी शेयर करते हुए, सिंगर ने बताया कि पंजाबी परंपराओं और नागा रीति-रिवाजों से शादी हुई है।’

सनम पुरी-जुकोबेनी टुंगो का वेडिंग लुक

बीते साल 11 मार्च 2023 को सनम पुरी और जुकोबेनी टुंगो ने एक-दूसरे से सगाई की थी। इस कपल ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में नागालैंड में  11 जनवरी को शादी की। जुकोबेनी को व्हाइट कलर के शीन वेडिंग गाउन में देख सकते हैं। तो वहीं सनम ब्लैक कलर के टक्सीडो में बेहद हैंडसम लग रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

अरुण गोविल ‘रामायण’ के अलावा इन शोज और फिल्मों में आए हैं नजर

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में पोद्दार हाउस से भाग जाएगी अभीरा, रूही और अरमान की होगी शादी!

राम मंदिर को लेकर एक्साइटेड हैं अभिषेक बच्चन, देखने के लिए बढ़ रही उनकी बेकरारी

 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *