Happy Lohri Wishes: पंजाब से लेकर हरियाणा तक लोहड़ी की धूम है। 13 जनवरी को इस बार लोहड़ी का त्योहार मनाया जाएगा। लोहड़ी को लेकर सिख और पंजाबी समुदाय के लोगों में एक अलग उत्साह रहता है। इसे पंजाबियों का सबसे बड़ा पर्व भी माना जाता है। किसानों से जुड़ा ये पर्व नई फसल के स्वागत के रूप में मनाया जाता है। लोहड़ी के दिन आग में गुड़, तिल, गजक, रेवड़ी, मक्का और मूंगफली डाली जाती हैं। लोग जमकर गिद्दा और भांगड़ा करते हैं। लोहड़ी की शाम एक दूसरे को गले लगाकर बधाई देते हैं। अगर आप अपने परिवार और रिश्तेदारों से दूर हैं तो ये प्यार भरे मैसेज और लोहड़ी शुभकामना संदेश भेजकर त्योहार मनाएं।
लोहड़ी संदेश
हवाओं के साथ अरमान भेजा है
नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा हैं
फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना
हमने सबसे पहले आपको
लोहड़ी का पैगाम भेजा है!!
लोहड़ी का त्योहार
सूर्य को उसका तेज मुबारक
दोस्त को उसकी दोस्ती मुबारक
हमारी तरफ से आपको
लोहड़ी मुबारक!
लोहड़ी विश
देखी हमारी यारी,
सवेरे सवेरे ही हमने विश मारी,
इसे कहते है होशियारी,
अब मुझे विश करने की है तुम्हारी बारी
लोहड़ी की बहुत- बहुत शुभकामनाएं!!
लोहड़ी का पर्व
भांगड़ा गिद्दा की कर लो तैयारी
आ गई लोहड़ी मनाने की बारी
अब सब इकट्ठे हो जाओ
आओ मिलकर लोहड़ी मनाओ।
लोहड़ी 2024
सर्दी की ठंडक, फिर आई लोहड़ी की बारिश
खुशियों की हो बौछार, लोहड़ी के इस मौके पर…
आपको मिलें सभी ख्वाहिशें.
लोहड़ी बधाई
लोहड़ी की आग में जलें सभी दुख
नई ऊँचाइयों की ओर बढ़े आपका सफर
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं!
लोहड़ी मैसेज
गुड़ खाकर गूंथा हुआ पतंग
खुशियों की ऊँचाइयों में उड़ाए आपका दिल
हैप्पी लोहड़ी 2024!
लोहड़ी
दुल्हन की तरह सजे जीवन में आए लोहड़ी
सभी दुख और कठिनाइयों को आप जला दें उस आग में
लोहड़ी की लख-लख बधाइयां!
मकर संक्रांति का अलग राज्यों में हैं अलग-अलग नाम, जानें किस राज्य में इस त्योहार को कैसे मनाते हैं