Lohri 2024 Wishes In Hindi: भांगड़ा गिद्दा की कर लें तैयारी, दोस्तों और परिवार के साथ मनाएं लोहड़ी


लोहड़ा 2024- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
लोहड़ा 2024

Happy Lohri Wishes: पंजाब से लेकर हरियाणा तक लोहड़ी की धूम है। 13 जनवरी को इस बार लोहड़ी का त्योहार मनाया जाएगा। लोहड़ी को लेकर सिख और पंजाबी समुदाय के लोगों में एक अलग उत्साह रहता है। इसे पंजाबियों का सबसे बड़ा पर्व भी माना जाता है। किसानों से जुड़ा ये पर्व नई फसल के स्वागत के रूप में मनाया जाता है। लोहड़ी के दिन आग में गुड़, तिल, गजक, रेवड़ी, मक्का और मूंगफली डाली जाती हैं। लोग जमकर गिद्दा और भांगड़ा करते हैं। लोहड़ी की शाम एक दूसरे को गले लगाकर बधाई देते हैं। अगर आप अपने परिवार और रिश्तेदारों से दूर हैं तो ये प्यार भरे मैसेज और लोहड़ी शुभकामना संदेश भेजकर त्योहार मनाएं।

लोहड़ी संदेश

Image Source : INDIA TV

लोहड़ी संदेश

हवाओं के साथ अरमान भेजा है


नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा हैं

फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना

हमने सबसे पहले आपको

लोहड़ी का पैगाम भेजा है!!

लोहड़ी का त्योहार

Image Source : INDIA TV

लोहड़ी का त्योहार

सूर्य को उसका तेज मुबारक

दोस्त को उसकी दोस्ती मुबारक

हमारी तरफ से आपको

लोहड़ी मुबारक!

लोहड़ी विश

Image Source : INDIA TV

लोहड़ी विश

देखी हमारी यारी,

सवेरे सवेरे ही हमने विश मारी,

इसे कहते है होशियारी,

अब मुझे विश करने की है तुम्हारी बारी

लोहड़ी की बहुत- बहुत शुभकामनाएं!!

लोहड़ी का पर्व

Image Source : INDIA TV

लोहड़ी का पर्व

भांगड़ा गिद्दा की कर लो तैयारी

आ गई लोहड़ी मनाने की बारी

अब सब इकट्ठे हो जाओ

आओ मिलकर लोहड़ी मनाओ।

लोहड़ी 2024

Image Source : INDIA TV

लोहड़ी 2024

सर्दी की ठंडक, फिर आई लोहड़ी की बारिश

खुशियों की हो बौछार, लोहड़ी के इस मौके पर…

आपको मिलें सभी ख्वाहिशें.

लोहड़ी बधाई

Image Source : INDIA TV

लोहड़ी बधाई

लोहड़ी की आग में जलें सभी दुख

नई ऊँचाइयों की ओर बढ़े आपका सफर

लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं!

लोहड़ी मैसेज

Image Source : INDIA TV

लोहड़ी मैसेज

गुड़ खाकर गूंथा हुआ पतंग

खुशियों की ऊँचाइयों में उड़ाए आपका दिल

 हैप्पी लोहड़ी 2024!

लोहड़ी

Image Source : INDIA TV

लोहड़ी

दुल्हन की तरह सजे जीवन में आए लोहड़ी

सभी दुख और कठिनाइयों को आप जला दें उस आग में

लोहड़ी की लख-लख बधाइयां!

मकर संक्रांति का अलग राज्यों में हैं अलग-अलग नाम, जानें किस राज्य में इस त्योहार को कैसे मनाते हैं

Latest Lifestyle News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *