इंडी अलायंस की वर्चुअल बैठक जारी, तस्वीरें सामने आईं


Rahul Gandhi, Sharad Pawar- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
INDI अलायंस की वर्चुअल बैठक में हिस्सा लेते राहुल गांधी एवं शरद पवार।

नई दिल्ली: सीट शेयरिंग और संयोजक पद के एजेंडे को लेकर शनिवार को हो रही वर्चुअल बैठक जारी है। इस बैठक की तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एवं एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार समेत अन्य नेता नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैठक में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी मौजूद हैं। बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद हैं और गठबंधन के संयोजक पद के लिए उनका नाम चर्चा में है। बता दें कि बैठक के एजेंडे के बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा था कि इस बैठक में सीट बंटवारे के साथ ही ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ और कुछ अन्य विषयों को लेकर भी चर्चा की जाएगी। 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *