राम मंदिर में लगाए जा रहे दरवाजों की तस्वीर आई सामने, युद्धस्तर पर चल रहा है निर्माण कार्य


Ram mandir, Ayodhya- India TV Hindi

Image Source : ANI
राम मंदिर में लगाए जा रहे हैं दरवाजे

अयोध्या : राम मंदिर में दरवाजे लगाने का काम अपने अंतिम चरण में है। जानकारी के मुताबिक 19 जनवरी तक मंदिर में सभी दरवाजों को लगाने का काम पूरा हो जाएगा।  इन दरवाजों की तस्वीर सामने आई है। वहीं तीसरी मंजिल पर पत्थरों की घिसाई का काम तेजी से चल रहा है। राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और भवन निर्माण समिति यह चाहती है कि 22 जनवरी को होनेवाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले जितना संभव हो सके काम पूरा कर लिया जाएं। मंदिर निर्माण का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

अब तक लग चुके हैं 16 दरवाजे

मंदिर के दरवाजों का निर्माण कर रहे कारीगर धरमवीर ने बताया कि अभी तक 16 दरवाजे लग चुके हैं और 4-5 दरवाजे और लगने बाकी हैं। धरमवीर  ने बताया कि 19 जनवरी तक सभी काम पूरे हो जाएंगे। उन्होंने कहा-‘ भगवान श्री राम के लिए काम करके मुझे बहुत खुशी हो रही है। जिस वक्त हमने रामलला के गर्भगृह के मुख्य द्वार पर स्वर्ण जड़ित दरवाजे लगाए, हमारे मन में उत्साह और खुशी थी। इस खुशी को बयां कर पाना बहुत मुश्किल काम है। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मैं अपने रामलला के लिए काम कर रहा हूं।’

दरवाजों पर खूबसूरत नक्काशी 

अयोध्या के रामसेवक पुरम में मंदिर की तीसरी मंजिल के लिए दरवाजे बनाए जा रहे हैं। इन दरवाजों पर की गई खूबसूरत नक्काशी आंखों को मंत्रमुग्ध कर देने वाली है। मंदिर की तीसरी मंजिल के निर्माण कार्य के लिए पत्थरों को घिसने और साफ करने का काम तेजी से चल रहा है। यहां करीब 25 पुरुष कारीगर रामधुन गाते हुए बड़े उत्साह से अपना काम कर रहे हैं और खुद को बहुत भाग्यशाली बता रहे हैं। एक मजदूर गीता ने बताया, ‘हम एक साल से अधिक समय से 25 महिलाओं के साथ काम कर रहे हैं। हम बहुत खुशी और दिल से काम कर रहे हैं। हम बहुत खुश हैं कि हमें श्री राम मंदिर के निर्माण कार्य में मदद करने का मौका मिला। भविष्य में जब हमारे बच्चे भी इसे देखेंगे तो उन्हें ख़ुशी होगी कि हमारी माँ ने इस निर्माण कार्य में एक छोटा सा योगदान दिया है।’

दूसरी मंजिल का निर्माण कार्य पूरा 

यहां काम कर रहे मजदूर लाल शंकर कटारा ने बताया कि वे पिछले साल से 25 लोगों के साथ काम कर रहे हैं। मंदिर की दूसरी मंजिल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। हम तीसरी मंजिल के खंभों की घिसाई और सफाई का काम कर रहे हैं। ये पत्थर बेजान हैं। इस बीच 15 जनवरी को चित्रकूट से श्री राम चरण पादुका यात्रा निकलेगी। यह यात्रा भरतकूप, चित्रकूट से शुरू होकर प्रयागराज होते हुए अपने गंतव्य अयोध्या पहुंचेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को भव्य मंदिर में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अनुष्ठान करेंगे। लक्ष्मीकांत दीक्षित के नेतृत्व में पुजारियों की एक टीम 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य अनुष्ठान करेगी। (इनपुट-एएनआई)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *