
मो स्टील कंपनी में आग लगी।
गुजरात के कच्छ में एक केमो स्टील कंपनी में बड़ा हादसा हो गया। स्टील कंपनी की भट्ठी फटने से 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। अहमदाबाद के निजी अस्पताल में रेफर किया गया है। स्टील पिघलाने के दौरान हादसे हुए। मजदूरों के शरीर में बेहद गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी की लापरवाही की वजह से आग लगी। घटना को छुपाने की कोशिश की जा रही है। घटना का दर्दनाक वीडियो सामने आया है। वीडियो में लोग आग में जलते हुए नजर आ रहे हैं।
– अली मोहमद चाकी की रिपोर्ट
