बीपीएससी ने जारी किया 68वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट, प्रियांगी मेहता बनी टॉपर, यहां देखें टॉप 10 उम्मीदवारों के नाम


BPSC- India TV Hindi

Image Source : FILE
BPSC

आज बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने देर शाम 68वीं बीपीएससी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मार ली है। इस परीक्षा में कुल 322 उम्मीदवारों ने बाजी मार ली है। 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत मेंस एग्जाम में कुल 867 उम्मीदवारों का इंटरव्यू 8 से 15 जनवरी के बीच हुआ था। इस इंटरव्यू में कुल 817 उम्मीदवार शामिल हुए थे जबिक 50 लोगों ने इस इंटरव्यू से खुद को दूर किया था। इस रिजल्ट में लड़कियों का भरपूर दबादबा देखने का मिल रहा है।

टॉप 10 की लिस्ट

68वीं बीपीएससी परीक्षा में प्रियांगी मेहता टॉपर बनी हैं।

दूसरे नंबर पर अनुभव हैं।
तीसरे नंबर पर प्रेरणा सिंह हैं।
चौथे नंबर पर अंजलि जोशी हैं।
5वें नंबर पर सौरव रंजन हैं।
छठे नंबर पर आसिम खान हैं।
7वें नंबर पर अंजलि प्रभा हैं
8वें नंबर पर अनुकृति मिश्रा हैं।
9वें नंबर पर आकाश कुमार हैं।
10वें नंबर पर मीमांसा हैं।

किसने किसमें किया टॉप

डीएसपी पद के लिए प्रेरणा सिंह
जिला कमांडेंट में विकास कुमार
डिस्ट्रिक्ट फायर ऑफिसर में रिया
जेल सुपरिटेंडेंट में सीमा कुमारी
स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर में अनुकृति मिश्रा
सब इलेक्शन ऑफिसर में हेमंत
सब रजिस्ट्रार/ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार में अनुभव
लेबर सुपरिटेंडेंट में राकेश रोशन
एंप्लॉयमेंट ऑफिसर/डिस्ट्रिक्ट एंप्लॉयमेंट ऑफिस में राजीव प्रभाकर
प्रोबेशन ऑफिसर में साक्षी जमुआर
असिस्टेंट रजिस्ट्रार, को-ऑपरेटिव सोसायटी में अंजली
असिस्टेंट डायरेक्टर, एंपावरमेंट ऑफ पीडब्ल्यूडी में अविनाश कुमार
गन्ना अधिकारी में पुष्कर राज
बिहार एजुकेशन सर्विस आकाश कुमार
असिसटेंट डिजास्टर मैनेजमेंट ऑफिसर में राहुल भूषण
लेबर इंफोर्समेंट ऑफिसर में प्रजापति परिमल
एडिशन डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिसर में पूर्णेंदु मिश्रा
रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर में अदिति कुमारी
ब्लॉक पंचायत राज ऑफिसर में अंशु प्रिया
रेवेन्यू ऑफिसर में प्रियांगी मेहता
सप्लाई इंस्पेक्टर में सुमन शेखर
ब्लॉक एसी, एसटी वेलफेयर ऑफिसर में प्रज्ञा शरण

इस तरह तैयारी की गई मेरिट लिस्ट

रिजल्ट जारी करते हुए बीपीएससी ने बताया गया कि इंटरव्यू में उपस्थित 812 उम्मीदवारों को मेंस एग्जाम में मिले नंबर और इंटरव्यू में मिले नंबरों के योग के मुताबिक, मेरिट लिस्ट तैयार की गई है। मेरिट लिस्ट में दो या अधिक उम्मीदवारों के कुल प्राप्तांक समान होने की स्थिति में मेंस एग्जाम में मिले अधिक नंबर वाले उम्मीदवार, मुख्य परीक्षा का प्राप्तांक समान होने पर निबंध विषय में अधिक अंक मिलने वाले उम्मीदवार, निबंध विषय का अंक समान होने की स्थिति में जन्म तिथि के मुताबिक, अधिक उम्र वाले उम्मीदवार और जन्म तिथि समान होने पर जिस उम्मीदवार का नाम देवनागरी लिपि में वर्णमाला के अनुसार पहले आता हो, उन्हें मेरिट लिस्ट में ऊपर रखा गया है।

ये भी पढ़ें:

इस राज्य में जूनियर अकाउंटेंट व अन्य पदों पर निकली भर्ती, आज से हो रही शुरू

 

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *